जैसलमेर. जालोर जिले के सुराणा गांव में टीचर की मारपीट में दलित बच्चे की मौत का मामला (Jalore Dalit Student Death Case) अभी शांत भी नहीं हुआ है. इस बीच जैसलमेर में एक दलित युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मामला जैसलमेर के मोहनगढ़ क्षेत्र के डिग्गा गांव का है. मारपीट का शिकार हुए जैसलमेर के दलित युवक का आरोप है कि उसने एक दुकान के बाहर रखी मटकी से पानी पी लिया था. इस पर वहां मौजूद करीब आधा दर्जन लोगों ने उसे लाठियों और सरियों से जमकर पीटा.
मोहनगढ़ थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि घायल युवक का फिलहाल इलाज जारी है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर (Dalit Man Brutally Beaten in Jaisalmer) मामला दर्ज कर उसके बयान ले लिए हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. हालांकि, इस संबंध में किसी आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है.
मोहनगढ़ थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि क्षेत्र के डिग्गा निवासी चतुराराम मेघवाल रिपोर्ट देकर बताया है कि मंगलवार रात करीब 8 बजे वह अपनी बाइक से गांव में ही कोई सामान लाने के लिए गया हुआ था. इसी दौरान जब वह वापस से लौट रहा था तो उसने गांव में ही एक दुकान में रखे (Dalit Atrocity in Rajasthan) मटके से पानी पिया. आरोप है कि इस दौरान मौजूद जितेंद्र सिंह, विक्रम सिंह और देवी सिंह समेत कई युवकों ने पहले तो जातिसूचक गाली-गलौच की और उसके बाद मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें : मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
पढ़ें : बाड़मेर में टीचर ने बच्चे को बुरी तरह से पीटा, अस्पताल में भर्ती
एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्जः पीड़ित युवक पर लाठियों और सरियों से वार करने पर उसके कान के पीछे गहरी चोट आई. साथ ही शरीर के अन्य अंगों पर भी मारपीट के कारण चोटें आई हैं. घायल युवक को एम्बुलेंस से जिला मुख्यालय स्थित जवाहर चिकित्सालय लाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. वहीं, पुलिस ने पीड़ित युवक चतुराराम मेघवाल की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है. मामले की जांच एससी-एसटी सेल जैसलमेर के पुलिस उपाधीक्षक अशोक चांदना को सौंपी गई है.