जैसलमेर. देश और विदेश में युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स के साथ जोड़ने के उद्देश्य से संचालित की जाने वाली संस्था यूथ हॉस्टल के प्रदेश कार्यकारिणी के चुनाव रविवार को संपन्न हुए. जिसमें प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ के पुत्र पराक्रम सिंह राठौड़ को प्रदेश अध्यक्ष चुना गया और साथ ही अन्य कार्यकारिणी का भी निर्वाचन हुआ. प्रदेश पदाधिकारियों के निर्वाचन के बाद सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई. साथ ही उनका सम्मान भी किया गया.
नवनिर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि संस्था का भारत में मुख्य कार्य युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स से जोड़ना है, जिसके तहत भारत में अब तक ट्रैकिंग के अंदर सबसे अधिक काम इस संस्था द्वारा किया गया है. उन्होंने कहा कि आज के युवा अपना अधिकतर समय गैजेट्स के साथ व्यतीत करते हैं और मैदान से संबंधित गतिविधियों में बहुत कम में से भागीदारी निभाते हैं.
पढ़ेंः जयपुर में माइक्रोमैक्स कंपनी के वेयरहाउस में लगी भीषण आग, करोड़ों का सामान जलकर खाक
ऐसे में उनका लक्ष्य रहेगा कि प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को इससे जोड़ा जाए जिससे उन्हें एक ऐसा वातावरण प्रदान किया जाए ताकि वे सुरक्षित तरीके से एडवेंचर स्पोर्ट्स का अनुभव प्राप्त कर सके. प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि उनका लक्ष्य होगा कि वह अपने कार्यकाल में राजस्थान में यूथ हॉस्टल की इकाइयों में बढ़ोत्तरी करें. इसके लिए वे चाहते हैं कि वर्तमान में संचालित इकाइयों की संख्या बढ़ाकर कम से कम डेढ़ गुना की जाए. वहीं उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वे चाहते हैं कि साइकिलिंग और ट्रैकिंग के जो ट्रैक प्रदेश में यूथ हॉस्टल के है, उनमें बढ़ोतरी की जाए.