पोकरण (जैसलमेर). हर अधिकारी अपने विभाग से संबंधित कार्यों को कर्तव्य और निष्ठा के साथ पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करे और कार्यालय में आने वाले परिवादियों को तुरंत प्रभाव से राहत प्रदान करने में पहली भूमिका अदा करे. सुनवाई में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों और कार्मिकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें. और आगे से अधिकारी जनसुनवाई कार्यक्रम उपस्थित हों. यह बात राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने शुक्रवार को पंचायत समिति सांकड़ा के सभागार में एक दिवसीय उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में कही.
जनसुनवाई में एसडीएम राजेश बिश्नोई, बीडीओ गोतम चौधरी, तहसीलदार बंटी राजपूत, डिप्टी अरविन्द कुमार, जलदाय विभाग एईएन अशोक मीणा, भूराराम, धौलिया सरपंच शिवरतन बिश्नोई, ओढाणिया सरपंच गजेन्द्रदान, जिला परिषद सदस्य कानभारती सहित कई जनप्रतिनधियों में जनसुनवाई परिवेदनाएं रखी. जिस पर एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को परिवेदनाएं सुनकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए.
सभी विभाग के अधिकारी निष्ठा से काम करें
बैठक को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि हर विभाग के सभी अधिकारी पूर्ण निष्ठा और पूर्ण जिम्मेदारी से कार्य करें. शिकायत प्राप्त होने के तुरंत बाद शिकायतों को पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दें. उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को अपने विभाग स्तर पर निस्तारण किया जावें. ताकि प्राप्त होने वाले शिकायतों को पूर्ण रूप से विराम हो सके.
पढ़ें- गहलोत सरकार की प्राथमिकता आपदा प्रभावित किसानों को संबल देना है: हरीश चौधरी
जनसुनवाई में अनुपस्थित होने वाले अधिकारियों को जारी करें नोटिस
केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने पंचायत समिति सांकड़ा के सभागार में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को 16 सीसी के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए. उन्होंने अनुपस्थित अधिकारियों व कार्मिको पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि उपखंड स्तरीय जनसुनाई कार्यक्रम में कोई भी अधिकारी व कार्मिक उपस्थित नहीं होता है तो ये जनहित में नहीं होता.
महिलाएं अपने हुनर के जरिए खुद बने स्वावलंबी- डॉ रूमा देवी
राष्ट्रपति के हाथों नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय फैशन डिज़ाइनर डॉ.रूमा देवी के ग्राम पंचायत मुख्यालय छायण पहुंचने पर सरपंच महोदया गवरी देवी सुथार द्वारा माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
इस अवसर पर रूमा देवी ने पंचायत मुख्यालय के राजीव गांधी सेवा केंद्र पर उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं अपने हुनर के बलबूते पर खुद आत्मनिर्भर बनकर समाज को एक नई दिशा दें. हर महिला में कोई न कोई कला जरूर होती है, उस कला के जरिए महिलाएं अपने परिवार को आर्थिक,शैक्षिक,सामाजिक रूप से ओर मजबूत बना सकती है. इस मौके पर रूमा देवी ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से वार्ता करते हुए कहा कि महिलाएं कृषि के क्षेत्र में भी नवाचारो के माध्यम से आजीविका और सुदृढ़ बनाएं.