जैसलमेर. पश्चिमी सीमा क्षेत्र में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई अपना नेटवर्क बढ़ा रही है. इसके लिए मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल होने लगा है. सीमावर्ती क्षेत्र के लोग जिन्हें व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए अपने दोस्त बना रहे हैं. वे उन्हें बड़े संकट में डाल सकते हैं. हाल ही में ऐसे कई सामने आए हैं. जिसमें जासूसी का हवाला देकर युवाओं को फंसाया गया है. वहीं पाकिस्तानी सिम और नेटवर्क दोनों ही पश्चिमी सीमा के भीतर तक आते हैं. भारत के बार-बार कहने के बाद भी इसको लेकर पाकिस्तान ना कोई कार्रवाई कर रहा है और ना ही मामले में स्पष्टीकरण देता है.
व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए सामान्य बातों से शुरूआत के बाद कई जानकारियां जुटाने की कोशिश की जाती है. लोग सोसल मीडिया पर जानकारी एक दूसरे से शेयर कर देते हैं. उन्हें यह नहीं मालूम कि जिसे वे सामान्य दोस्ती मान रहे हैं वह उनके लिए खतरा बन सकती है.
अब पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ का नया तरीका अपनाया जा रहा है. इसके तहत व्हाट्सएप, फेसबुक और इंटरनेट के जरिए पाकिस्तान की साइट्स और नेटवर्क से युवाओं को जुड़ने पर लाभ देने की लालच दी जा रही है. जिसमें फंसने वाले युवाओं का इस्तेमाल किया जाने लगा है. दरअसल, पाक विस्थापित पाकिस्तानी अपनी रिश्तेदारी वाले और सीमांत क्षेत्र के लोगों को सोशल मीडिया ग्रुप के जरिए जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जो देश की सुरक्षा के लिहाज से बेहद खतरानाक साबित हो सकता है. इसके लिए पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया ग्रुप संचालित किया जा रहा है. इंटरनेट यूजर्स नए दोस्त बनाने के चक्कर में पाकिस्तान के सोशल मीडिया ग्रुप से जुड़ रहे हैं.
फिलहाल पाकिस्तान के घुसपैठ से नई चाल से भारतीय एजेंसियों बेखबर नहीं है. जिसके चलते सीमावर्ती इलाकों में युवाओं के ऐसे ग्रुप से ना जुड़ने की सलाह दी जाती है. पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत के संभावित जवाबी कार्रवाई से घबराए पाकिस्तान के ड्रोन आए दिन श्रीगंगानगर में देखे जाते हैं. पाक भारतीय सेना की गतिविधियों की जानकारी हासिल करने में जुट गया है. उसकी खुफिया ऐजेन्सी आई.एस.आई ने राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में लोगों से सीधे कॉल करके सूचनाएं जुटाने की नापाक कोशिशें तेज कर दी हैं.
मामले में जैसलमेर पुलिस अधीक्षक गंग ने कहा है कि इसके लिए लोगों सतर्क रहने की जरूरत है. इस प्रकार के ग्रुप ना जुड़ें. जैसे ही कोई आशंका लगे तुरंत पुलिस को सूचित करें.फिलहाल प्रशासन की ओर से लोगों को महत्वपूर्ण सूचना का आदान- प्रदान सोशल मीडिया के जरिए ना करने की अपील गई है. इसके लिए पिछले दो माह में दो बार लोगों को हिदायत दी जा चुकी है. जिसमें फेसबुक और व्हाट्सएप पर विदेशी नागरिको के संपर्क को लेकर सचेत रहने की बात कही गई है. वहीं सरकारी कार्मिकों को तो प्रशासन की ओर से पूर्ण रूप से सावधान रहने के निर्देश दिए गए हैं.
नहीं जानते तो फ्रेंड रिक्वेस्ट कर दें रिजेक्ट
सोशल साइट पर ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सअप के माध्यम से आप विदेशियों से जुड़ जाते हैं. अगर आप फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने वाले को नहीं जानते हैं तो सोशल मीडिया की यह दोस्ती आपके लिए खतरनाक हो सकती है. बिना किसी को जाने-पहचाने उससे चैट, अपनी फोटो शेयर करना, वीडियो कॉलिंग के जरिए आपका डाटा हैक हो सकता है. धीरे-धीरे यह लड़कियां चैटिंग करते-करते नजदीकियां बढ़ानी शुरू कर देती हैं. कई बार इनके भारतीय एजेंट किसी बड़े होटल या किसी अन्य व्यक्ति से मिलवाने का ऑफर भी देते हैं. खूबसूरत लड़कियों से चैटिंग के चक्कर में आमतौर पर युवा फंस जाते हैं. फेसबुक पर बड़े पैमाने पर आईएसआई एजेंट सक्रिय हैं, जो लड़की के जरिए आपकी तमाम जानकारियां एकत्रित करते हैं. सोशल साइट के जरिए फिलिपिंस, रशिया, इग्लैंड, पाकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान आदि की लड़कियों की भी फेक आईडी बनी हैं.
बरतें सावधानियां ये सावधानी
- अगर कोई आपको कोई अनजान शख्स फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजे तो कंफर्म ना करें.
- पहले आईडी की पूरी जानकारी कर लें, कहीं आईडी फेक तो नहीं
- सोशल साइट पर विदेशी लड़कियों की पोस्ट को लाइक न करें
- अनजान शख्स के भेजे मैसेज को न खोलें, क्योंकि लाइक करते ही आपकी डाटा है कर लिया जाएगा.
- किसी अनजान लिंक को न खोलें यह हैकर या पाकिस्तानी एजेंट हो सकता है.