ETV Bharat / state

जैसलमेर में CSR फंड से स्थापित किया गया ऑक्सीजन प्लांट, सीएम गहलोत करेंगे वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ

जैसलमेर में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएसआर फंड के माध्यम से जिले में 850 एमपीएल का एक नया ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है. जिसका मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे.

cm ashok gehlot will launch,  oxygen plant set up in jaisalmer
जैसलमेर में CSR फंड से स्थापित किया गया ऑक्सीजन प्लांट
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 11:06 PM IST

जैसलमेर. प्रदेशभर में कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत एक बड़ी समस्या बन गई है. ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. इस दौरान जैसलमेर जिले में भी ऑक्सीजन की एक बड़ी समस्या बनी हुई है.

जैसलमेर में CSR फंड से स्थापित किया गया ऑक्सीजन प्लांट

ऐसे में आगामी दिनों में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी का स्थाई समाधान करने के लिए जैसलमेर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सीएसआर फंड के माध्यम से लगभग एक करोड़ से अधिक की लागत से 850 एमपीएल का एक नया ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया है. जिसका मुख्यमंत्री गहलोत वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे.

पढ़ें: AICC की कोविड टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक, डोटासरा बोले- राजस्थान में किए जा रहे सबसे ज्यादा टेस्ट

गौरतलब है कि राजकीय जिला चिकित्सालय में इससे पहले 150 एमपीएल का एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा चुका है. उससे केवल 30 बेड ही कवर हो रहे हैं. अब दोनों प्लांट को मिलाकर 1000 एमपीएल ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. जिसके बाद 100 से अधिक बेड पर ऑक्सीजन हर समय उपलब्ध हो सकेगी.

अधिकारी का कहना है कि यह ऑक्सीजन प्लांट अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है. इसको डिजिटल माध्यम से मॉनिटर किया जा सकेगा. जिससे ऑक्सीजन की शुद्धता और ऑक्सीजन के प्रेशर को तय मानकों के आधार पर कंट्रोल किया जा सकेगा. उनका कहना है कि इस प्लांट को कंपनी की ओर से रिकॉर्ड 20 दिनों में तैयार किया गया है. जिसमें जैसलमेर जिला कलेक्टर, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का सहयोग रहा.

जैसलमेर. प्रदेशभर में कोरोना काल के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत एक बड़ी समस्या बन गई है. ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. इस दौरान जैसलमेर जिले में भी ऑक्सीजन की एक बड़ी समस्या बनी हुई है.

जैसलमेर में CSR फंड से स्थापित किया गया ऑक्सीजन प्लांट

ऐसे में आगामी दिनों में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी का स्थाई समाधान करने के लिए जैसलमेर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने सीएसआर फंड के माध्यम से लगभग एक करोड़ से अधिक की लागत से 850 एमपीएल का एक नया ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया है. जिसका मुख्यमंत्री गहलोत वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ करेंगे.

पढ़ें: AICC की कोविड टास्क फोर्स की वर्चुअल बैठक, डोटासरा बोले- राजस्थान में किए जा रहे सबसे ज्यादा टेस्ट

गौरतलब है कि राजकीय जिला चिकित्सालय में इससे पहले 150 एमपीएल का एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा चुका है. उससे केवल 30 बेड ही कवर हो रहे हैं. अब दोनों प्लांट को मिलाकर 1000 एमपीएल ऑक्सीजन का उत्पादन होगा. जिसके बाद 100 से अधिक बेड पर ऑक्सीजन हर समय उपलब्ध हो सकेगी.

अधिकारी का कहना है कि यह ऑक्सीजन प्लांट अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है. इसको डिजिटल माध्यम से मॉनिटर किया जा सकेगा. जिससे ऑक्सीजन की शुद्धता और ऑक्सीजन के प्रेशर को तय मानकों के आधार पर कंट्रोल किया जा सकेगा. उनका कहना है कि इस प्लांट को कंपनी की ओर से रिकॉर्ड 20 दिनों में तैयार किया गया है. जिसमें जैसलमेर जिला कलेक्टर, प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग का सहयोग रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.