जैसलमेर. जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय रिदवा में इन दिनों पंजाब के 38 प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं. जिनके लिए स्कूल के प्रधानाध्यापक दीनाराम के द्वारा जिला प्रशासन और आमजन के सहयोग से आवास, भोजन और मनोरंजन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है. इस दौरान प्रधानाध्यापक द्वारा सभी प्रवासी श्रमिकों को जहां सुबह योग करवाया जाता है. वही दिन में कैरम बोर्ड सहित अन्य खेल कोविड-19 संबंधित सरकारी दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए खेलाए जाते हैं.
पढ़ेंः जैसलमेरः पोकरण में कोरोना का एक और मरीज बढ़ा, 30 लोग हुए NEGATIVE
वहीं प्रवासी श्रमिकों का कहना है कि जब उन्होंने देखा की स्कूल के प्रधानाध्यापक दिनाराम उनकी सभी व्यवस्थाओं को देखने के बाद खाली समय में स्कूल की साफ-सफाई, वाटिका की देखभाल और अन्य काम करते हैं, तो प्रवासी श्रमिकों द्वारा श्रमदान करने का फैसला लिया गया. उनका कहना है कि लॉकडाउन में जिला प्रशासन, स्कूल प्रशासन और अन्य आमजन के द्वारा उनका इतना ख्याल रखा जा रहा है, तो उन्हें उनका भी फर्ज है कि वे स्कूल और स्थानीय निवासियों के लिए कुछ करें. इसी के मद्देनजर वे स्कूल में श्रमदान कर रहे हैं.