पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र में शुक्रवार को आधार कार्ड में आई गलतियों को दूर करने के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में रामदेवरा क्षेत्र के निवासियों के आधार कार्ड के नाम में संशोधन करवाने सहित जन्म तिथि और नाम-पता परिवर्तित किया गया.
पिछले लंबे समय से कई लोगों के नए आधार कार्ड नहीं बन पा रहे थे. वहीं, जिन लोगों के पूर्व में आधार कार्ड बनाए गए थे, उन नामों में अधिकांश नाम में गलतियां थी. अधिकांश नामों में स्पेलिंग गलत होने से सरकारी योजनाओं में वे आधार कार्ड किसी काम के नहीं थे. ऐसे में अधिकांश लोग अपने नामों को सही करवाने के लिए ग्राम पंचायत पहुंचे. जिसके बाद शुक्रवार को इस शिविर में लोगों ने पहुंच कर अपने आधार कार्ड को नए सिरे से संशोधन करवाया.
पढ़ेंः पंचायत चुनाव: भाजपा में प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन, 7 नवंबर को तय हो जाएंगे सभी नाम
गौरतलब है कि राज्य सरकार की सभी योजना में आधार कार्ड को जोड़ दिया गया है. ऐसे में जिन लोगों के आधार कार्ड में गलतियां है, ऐसे लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था. जिसके बाद शुक्रवार को आयोजित शिविर में पहुंच कर लोगों ने अपने-अपने नामों का संशोधन करवाया. इस अवसर पर पुरुष-महिला सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे.