पोकरण (जैसलमेर). जिले के पोकरण में लगातार कोरोना का कहर जारी है. जिसके चलते चिकित्सा प्रशासन और पुलिस प्रशासन भी सजक है. वहीं पोकरण के वार्ड नंबर 18 को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद वहां पर वार्ड के चारों तरफ बैरिकेडिंग तो कर दी गई, लेकिन प्रशासन की ओर से लापरवाही बरतते हुए वहां पर कोई सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए हैं.
जिसके चलते वार्ड वासी वार्ड से बाहर आराम से घूम फिर रहे हैं. जिससे कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है. जानकारी अनुसार वार्ड नंबर 18 के पीछे एक ही परिवार के सदस्य के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पोकरण उपखंड अधिकारी राजेश विश्नोई ने कंटेनमेंट घोषित करते हुए वार्ड नंबर 18 में धारा 144 लगा दी थी.
पढ़ें: राजस्थान: ऑक्सीजन और दवाओं की कमी के बीच जनता के लिए आगे आए विधायक और सांसद
वहीं, दूसरी तरफ धारा 144 लगाने के बाद प्रशासन की ओर से वार्ड नंबर 18 के चारों ओर बैरिकेडिंग करवाई गई. लेकिन प्रशासन की लापरवाही के चलते सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध नहीं होने से लोग घरों से बाहर आ जा रहे हैं. जिससे कोरोना संक्रमण का लगातार खतरा बढ़ रहा है.
कोरोना संक्रमितों के घरों व आस-पास क्षेत्र में किया हाइपोक्लोराइड का छिड़काव..
जैसलमेर के पोकरण शहर में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. वहीं पालिका प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण लगाने के लिए हर वार्ड व हर गली में हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. जिसके कारण कोरोना संक्रमण नहीं फैल सके.