पोकरण (जैसलमेर). जिले में नगर पालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जमीनों के अतिक्रमण का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाया गया. पार्षदों ने शहर में विकास कार्यों को लेकर बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा, कि मंडल की ओर से शहर में कराए जा रहे विकास कार्यों में भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है. शहर में जगह-जगह सड़कें उधड़ी पड़ी हैं. जिससे शहरवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वर्तमान कांग्रेस बोर्ड के पार्षद विजय व्यास ने भाजपा पार्षदों का समर्थन करते हुए कहा, कि शहर में सड़कों की हालत खराब है. मंडल को एक पैकेज बनवाकर काम करना चाहिए, जिससे शहर के हालात सुधर सकें.
यह भी पढ़ें- बच्चों से कुकर्म का मामला: वकीलों ने लिया कुकर्मी शिक्षक की पैरवी नहीं करने का फैसला
कुछ कार्यों को लेकर पार्षद एक दूसरे के आमने-सामने हो गए. बैठक के दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. जब भाजपा नेता शहर में करोड़ों रूपए की नगरपालिका भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नपा कार्यालय पहुंचे और नपा इओ को ज्ञापन देने लगे.
इसी दौरान नगरपालिका अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया, नपा पार्षद और भाजपा नेता आमने-सामने हो गए. नपा अध्यक्ष और प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. वहीं माहौल बिगड़ता देख पुलिस-प्रशासन को सूचित करने पर नपा परिसर में पुलिस जाप्ता तैनात कराया गया. उसके बाद बैठक फिर से शुरू की गई, तब जाकर मामला शांत हुआ.