ETV Bharat / state

जैसलमेर के हनुमान चौराहे पर कार्रवाई, नेहरू पार्क के सौंदर्यीकरण और विस्तार के लिए हटाया अतिक्रमण - Nehru Park Jaisalmer

जैसलमेर में बुधवार को नगर परिषद की ओर से हनुमान चौराहे पर स्थित नेहरू पार्क के सौंदर्यीकरण और विस्तार कार्य को लेकर पार्क के मुख्य द्वार के सामने स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण को जेसीबी ने ध्वस्त कर दिया. इस दौरान नगर परिषद टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी में ठेलों और स्टॉल को हटवाया गया.

jaisalmer news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, जैसलमेर न्यूज
जैसलमेर के हनुमान चौराहे पर चला पीला पंजा
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 5:23 PM IST

जैसलमेर. शहर में बुधवार को नगर परिषद की ओर से शहर के व्यस्ततम हनुमान चौराहे पर स्थित नेहरू पार्क के सौंदर्यीकरण और विस्तार कार्य को लेकर पार्क के मुख्य द्वार के सामने स्थित स्थाई और अस्थाई अतिक्रमणों पर पीला पंजा चलाया गया. नगर परिषद टीम के साथ पुलिस के जवानों की मौजूदगी में टीम ने अस्थाई ठेलों और स्टॉल को हटाया. इसके साथ ही जेसीबी की सहायता से वहां साफ-सफाई भी की गई.

इस दौरान नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे तो ठेलेवालों ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि पिछले लंबे समय से वे यहां ठेले लगा कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. जहां आज उनके ठेले हटाने से वे बेरोजगार हो गए हैं. नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि नेहरू पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर परिषद का एक प्रोजेक्ट जारी है और उसी के चलते पार्क के मुख्य द्वार पर स्थित अतिक्रमण को हटाया गया है.

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शहर में जहां कहीं पर भी अतिक्रमण है. उन्हें चिन्हित कर लिया गया है और जनवरी महीने में एक आंदोलन के रूप में नगर परिषद टीम की ओर से कार्रवाई करके उन्हें भी हटाया जाएगा. इसके साथ ही शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. आयुक्त मीणा ने कहा कि आज जो अतिक्रमण हटाए गए हैं.

पढ़े: एम्स भर्ती में 80 फीसदी महिलाओं के आरक्षण के खिलाफ नर्सिंग संघ का हस्ताक्षर अभियान, आंदोलन की चेतावनी

उनको मौखिक रूप से पहले सूचित किया गया था कि वे स्वत: ही अपने अतिक्रमण हटा लें लेकिन अतिक्रमणकारियों ने उसकी पालना नहीं की. ऐसे में बुधवार को टीम की ओर से यह कार्रवाई करनी पड़ी. मीणा ने शहरवासियों से अपील की है कि जिसने भी सरकारी भूमि पर स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण कर रखा हो वे अपने अतिक्रमण स्वयं ही हटा लें, अन्यथा अगले महीने से नगर परिषद की टीम उन अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेगी.

जैसलमेर. शहर में बुधवार को नगर परिषद की ओर से शहर के व्यस्ततम हनुमान चौराहे पर स्थित नेहरू पार्क के सौंदर्यीकरण और विस्तार कार्य को लेकर पार्क के मुख्य द्वार के सामने स्थित स्थाई और अस्थाई अतिक्रमणों पर पीला पंजा चलाया गया. नगर परिषद टीम के साथ पुलिस के जवानों की मौजूदगी में टीम ने अस्थाई ठेलों और स्टॉल को हटाया. इसके साथ ही जेसीबी की सहायता से वहां साफ-सफाई भी की गई.

इस दौरान नगर परिषद आयुक्त फतेह सिंह मीणा भी मौके पर पहुंचे तो ठेलेवालों ने विरोध दर्ज कराते हुए कहा कि पिछले लंबे समय से वे यहां ठेले लगा कर अपना जीवन यापन कर रहे थे. जहां आज उनके ठेले हटाने से वे बेरोजगार हो गए हैं. नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि नेहरू पार्क के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर परिषद का एक प्रोजेक्ट जारी है और उसी के चलते पार्क के मुख्य द्वार पर स्थित अतिक्रमण को हटाया गया है.

उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त शहर में जहां कहीं पर भी अतिक्रमण है. उन्हें चिन्हित कर लिया गया है और जनवरी महीने में एक आंदोलन के रूप में नगर परिषद टीम की ओर से कार्रवाई करके उन्हें भी हटाया जाएगा. इसके साथ ही शहर को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. आयुक्त मीणा ने कहा कि आज जो अतिक्रमण हटाए गए हैं.

पढ़े: एम्स भर्ती में 80 फीसदी महिलाओं के आरक्षण के खिलाफ नर्सिंग संघ का हस्ताक्षर अभियान, आंदोलन की चेतावनी

उनको मौखिक रूप से पहले सूचित किया गया था कि वे स्वत: ही अपने अतिक्रमण हटा लें लेकिन अतिक्रमणकारियों ने उसकी पालना नहीं की. ऐसे में बुधवार को टीम की ओर से यह कार्रवाई करनी पड़ी. मीणा ने शहरवासियों से अपील की है कि जिसने भी सरकारी भूमि पर स्थायी या अस्थायी अतिक्रमण कर रखा हो वे अपने अतिक्रमण स्वयं ही हटा लें, अन्यथा अगले महीने से नगर परिषद की टीम उन अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.