ETV Bharat / state

कोरोना से बचाव के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने की लोगों से अपील, 'सतर्क रहें और जागरुकता के साथ गाइडलाइन की करें पालना' - कोरोना की तीसरी लहर

कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने लोगों से गंभीर, जागरूक और सतर्क रहने की अपील की है. मंत्री ने कहा कि हर स्तर पर सजगता बरतें और कोरोना गाइडलाइन की पालना करें.

Saleh Mohammed Appeal, Minority Affairs Minister Saleh Mohammed
कोरोना से बचाव के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने की लोगों से अपील
author img

By

Published : May 28, 2021, 10:42 AM IST

जैसलमेर. जिले की पोकरण विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश की गहलोत सरकार में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने आमजन को कोरोना महामारी संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के प्रति अभी से गंभीर, जागरूक एवं सतर्क रहने की अपील की है. मंत्री ने कहा कि हर स्तर पर सजगता बरतें और संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जरूरी सभी उपायों तथा गाइडलाइन का पूरा-पूरा पालन करें तथा अपनों को भी कराएं.

कोरोना से बचाव के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने की लोगों से अपील

मंत्री ने लोगों से अपील की है कि कहीं भी किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरतें. सभी प्रकार से पूरी एहतियात बरतें और खासकर परिजन बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति विशेष गंभीर रहें. उन्होंने कहा कि सरकार महामारी नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर चौतरफा प्रयास कर रही है और इससे सकारात्मक माहौल बना है.

पढ़ें- पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण को लेकर विवाद, अलवर नगर परिषद सभापति व कार्यकारी जिलाध्यक्ष में बहस... Video Viral

सालेह मोहम्मद ने कहा कि हर क्षेत्र में जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है. ऐसे में शासन-प्रशासन के प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं है. फिर भी हरेक नागरिक को इस दिशा में पूरी-पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है. मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, सभी प्रकार की सावधानियां रखें.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि मां-बाप और घर वाले अभी से अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखना आरंभ कर देंगे तो बाद में कोई दिक्कत नहीं आएगी और बच्चे इस महामारी से बचे रहेंगे.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने पर सालेह मोहम्मद ने जताया आभार

राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुरुवार को दिल्ली से डॉ. एसएल स्वामी एवं दीपक गहलोत की ओर से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए जाने के पर उनका आभार जताया. इनमें से 2 कंसंट्रेटर पीएचसी भागू का गांव तथा शेष 8 कंसंट्रेटर नाचना क्षेत्र के लिए भिजवाए जाएंगे. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि इससे क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी.

Saleh Mohammed Appeal, Minority Affairs Minister Saleh Mohammed
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने पर सालेह मोहम्मद ने जताया आभार

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मौजूदा परिस्थितियों में लोक स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं सर्वोपरि फर्ज मानकर बहुआयामी भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और इसके लिए सभी सुविधाओं एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूती से संचालन कर रही है.

उन्होंने कहा कि आमजन को अपने निवास क्षेत्र में ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सार्थक कार्य किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को सहूलियत रहे और किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. लोगों को अपने क्षेत्र में नजदीक ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की सुविधाओं के लिए चिकित्सालयों के साथ ही प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सुदृढ़ करते हुए सभी सुविधाओं व संसाधनों से सम्पन्न किया गया है.

चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी

कोरोना महामारी में मरीजों को सीएचसी पर अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से ऑक्सीजन कन्संट्रेटर लगवा दिए हैं. मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस मुहैया कराई गई है. पोकरण उप जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जा रहा है. इससे क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी.

संक्रमण रोकने में सहभागिता निभाएं

उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने के लिए सरकार के साथ आमजन का सहयोग जरूरी है. जिस प्रकार आमजन ने जन अनुशासन पखवाड़े में सहयोग किया, वैसा ही सहयोग आगे भी देते रहें, ताकि प्रदेश एवं जिले को कोरोना मुक्त करने में मदद मिले.

ज्यादा राशि वसूलें तो शिकायत दर्ज कराएं

उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अस्पतालों में संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि निजी अस्पताल, लैब एवं दवा की दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली जाने पर राजस्थान सरकार के जन शिकायत केंद्र पोर्टल 181 पर शिक़ायत दर्ज कराएं, ताकि अधिक राशि वसूलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके.

जैसलमेर. जिले की पोकरण विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश की गहलोत सरकार में अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री सालेह मोहम्मद ने आमजन को कोरोना महामारी संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के प्रति अभी से गंभीर, जागरूक एवं सतर्क रहने की अपील की है. मंत्री ने कहा कि हर स्तर पर सजगता बरतें और संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए जरूरी सभी उपायों तथा गाइडलाइन का पूरा-पूरा पालन करें तथा अपनों को भी कराएं.

कोरोना से बचाव के लिए अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने की लोगों से अपील

मंत्री ने लोगों से अपील की है कि कहीं भी किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरतें. सभी प्रकार से पूरी एहतियात बरतें और खासकर परिजन बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के प्रति विशेष गंभीर रहें. उन्होंने कहा कि सरकार महामारी नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर चौतरफा प्रयास कर रही है और इससे सकारात्मक माहौल बना है.

पढ़ें- पंडित नेहरू की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण को लेकर विवाद, अलवर नगर परिषद सभापति व कार्यकारी जिलाध्यक्ष में बहस... Video Viral

सालेह मोहम्मद ने कहा कि हर क्षेत्र में जरूरी चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है. ऐसे में शासन-प्रशासन के प्रयासों में कहीं कोई कमी नहीं है. फिर भी हरेक नागरिक को इस दिशा में पूरी-पूरी सतर्कता बरतने की जरूरत है. मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें, सभी प्रकार की सावधानियां रखें.

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि मां-बाप और घर वाले अभी से अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखना आरंभ कर देंगे तो बाद में कोई दिक्कत नहीं आएगी और बच्चे इस महामारी से बचे रहेंगे.

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने पर सालेह मोहम्मद ने जताया आभार

राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने गुरुवार को दिल्ली से डॉ. एसएल स्वामी एवं दीपक गहलोत की ओर से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट किए जाने के पर उनका आभार जताया. इनमें से 2 कंसंट्रेटर पीएचसी भागू का गांव तथा शेष 8 कंसंट्रेटर नाचना क्षेत्र के लिए भिजवाए जाएंगे. अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने कहा कि इससे क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल पाएंगी.

Saleh Mohammed Appeal, Minority Affairs Minister Saleh Mohammed
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजने पर सालेह मोहम्मद ने जताया आभार

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मौजूदा परिस्थितियों में लोक स्वास्थ्य सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता एवं सर्वोपरि फर्ज मानकर बहुआयामी भरसक प्रयासों में जुटी हुई है और इसके लिए सभी सुविधाओं एवं संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूती से संचालन कर रही है.

उन्होंने कहा कि आमजन को अपने निवास क्षेत्र में ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सार्थक कार्य किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को सहूलियत रहे और किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. लोगों को अपने क्षेत्र में नजदीक ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की सुविधाओं के लिए चिकित्सालयों के साथ ही प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सुदृढ़ करते हुए सभी सुविधाओं व संसाधनों से सम्पन्न किया गया है.

चिकित्सा सुविधाओं में बढ़ोतरी

कोरोना महामारी में मरीजों को सीएचसी पर अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से ऑक्सीजन कन्संट्रेटर लगवा दिए हैं. मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए विभिन्न स्थानों पर एंबुलेंस मुहैया कराई गई है. पोकरण उप जिला अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किया जा रहा है. इससे क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी नहीं आएगी.

संक्रमण रोकने में सहभागिता निभाएं

उन्होंने कहा कि महामारी को रोकने के लिए सरकार के साथ आमजन का सहयोग जरूरी है. जिस प्रकार आमजन ने जन अनुशासन पखवाड़े में सहयोग किया, वैसा ही सहयोग आगे भी देते रहें, ताकि प्रदेश एवं जिले को कोरोना मुक्त करने में मदद मिले.

ज्यादा राशि वसूलें तो शिकायत दर्ज कराएं

उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. अस्पतालों में संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि निजी अस्पताल, लैब एवं दवा की दुकानों पर निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली जाने पर राजस्थान सरकार के जन शिकायत केंद्र पोर्टल 181 पर शिक़ायत दर्ज कराएं, ताकि अधिक राशि वसूलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.