जैसलमेर. इलाके में रह रहे पाक विस्थापित परेशान हैं. उनकी परेशानी का सबब है एक वायरल वीडियो. विडियो में कुछ लोग घरों को आग लगाते नजर आ रहे हैं. कुछ लोग बदहवास नजर आ रहे हैं. कुछ लोग तमाशाई बनकर सारा नजारा देख रहे हैं. जैसलमेर में रह रहे पाक विस्थापितों का दावा है कि वीडियो पाकिस्तान के रहीमयार खान जिले की लियाकतपुर तहसील का है.
पाक विस्थापितों ने दावा किया है कि हाल ही के दिनों में पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के मकानों में आग लगाकर उन्हें जला दिया गया है. इस दौरान अल्पसंख्यक वहां मौजूद पुलिस और अन्य सरकारी कर्मचारियों से मदद की गुहार लगा रहे हैं. लेकिन कोई भी मदद नहीं कर रहा है. उनका कहना है कि वीडियो में घरों को जलता देख महिलाएं और बच्चे रो रहे हैं, लेकिन उनकी मदद को कोई भी आगे नहीं आ रहा है.
सीमावर्ती जिले जैसलमेर में रहने वाले पाक विस्थापितों पर इस वीडियो का असर इसलिए भी दिखाई दे रहा है क्योंकि उनका कहना है कि पीड़ित उन्हीं के रिश्तेदार हैं. जिनपर पाकिस्तान में यह जुल्म ढाया जा रहा है.
जैसलमेर जिले की पाक विस्थापितों की भील बस्ती के निवासियों ने जब यह वीडियो देखा तो उन्होंने अफसोस जताते हुए अपनी पीड़ा बयान की. उनका कहना है कि पाकिस्तान में आए दिन ऐसे अत्याचार होते हैं और वहां की सरकार इसको रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाती. बल्कि सरकार उन्हीं लोगों का साथ देती है जो यह सब कर रहे हैं.
पाक विस्थापितों ने केंद्र की मोदी सरकार से गुहार लगाई है कि वे पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर होने वाले इन अत्याचारों को रोकने के लिए पाक सरकार पर दबाव बनाएं. पाक विस्थापित नाथूराम भील का कहना है कि आजादी के समय पाकिस्तान में लगभग 15% हिंदू थे जो अब 2% से 3% तक सिमट गए हैं. उनका कहना है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर ढेरों अत्याचार किए जाते हैं और जबरन धर्म परिवर्तन भी करवाया जाता है.
उनका कहना है कि इन्हीं सब अत्याचारों के चलते वे अपना सब कुछ वहां छोड़कर भारत में आकर बस गए हैं. वे कहते हैं कि भारत में उन्हें इज्जत मिलती है, भारत धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां सभी धर्मों को समान अधिकार दिए जाते हैं. लेकिन पाकिस्तान में ऐसा बिल्कुल नहीं है.