जैसलमेर. जिले की ग्राम पंचायत भू में एक नाबालिग दलित के साथ समुदाय विशेष के युवकों की ओर से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार नाबालिक के पिता ने 2 फरवरी को देर शाम महिला पुलिस थाना जैसलमेर में अपनी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ डरा-धमकाकर और अश्लील वीडियो बनाकर दुष्कर्म करने के आरोप लगाते हुए 5 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है.
रिपोर्ट के अनुसार नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग पुत्री को कुछ दिन पहले बहला फुसलाकर आरोपियों की ओर से जंगल में ले जाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया गया और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया और वीडियो बनाने के बाद इन लोगों की ओर से पिछले कई दिनों से उसकी नाबालिग पुत्री का शारीरिक शोषण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः गहलोत, माकन और डोटासरा के बीच राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर चला महामंथन, सीएम आवास पर आज होगी बैठक
नाबालिग के पिता का आरोप है कि हाल ही में 31 जनवरी की देर शाम को आरोपी, लड़की को बहला-फुसलाकर ले गए और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और देर रात 2 बजे के बाद उसकी बेटी को वापस छोड़ गए, जब नाबालिग से इस बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि इनके पास उसका एक वीडियो है जिसके डर से नाबालिक ने यह बात अपने परिजनों से छिपाई.