पोकरण (जैसलमेर). अल्पसंख्यक मामलात और जन अभाव अभियोग निराकरण मामलात के कैबिनेट मंत्री और पोकरण विधायक सालेह मोहम्मद एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को पोकरण प्रवास पर रहे. पोकरण प्रवास के दौरान मंत्री ने राजकीय अस्पताल में राष्ट्रीय स्वाथ्य मिशन के तहत चिकित्सा एवं स्वाथ्य विभाग राजस्थान सरकार की ओर से निरोगी राजस्थान कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
शुभारंभ समारोह के दौरान मंत्री सालेह मोहम्मद ने संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार आम जन और गरीबों के लिए लोककल्याणकारी नीतियां चला रही है, जिसका आम जन फायदा उठाये. साथ ही उन्होंने कहा कि आम जन का स्वाथ्य ठीक रहेगा तो सब कुछ अच्छा रहता है.
यह भी पढ़ें : CM गहलोत ने काम नहीं करने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए दी ये चेतावनी
वहीं इससे पूर्व अस्पताल प्रशासन ने सुबह आमजन को जागरूक करने के लिए शहर में रैली निकाल कर जागरूकता का संदेश दिया. इस अवसर पर नपा अध्यक्ष आनंदी लाल गुचिया, एसडीएम अजय अमरावत, सीओ मोटाराम चौधरी, पंचायत समिति सांकड़ा बीडीओ नारायण सुथार सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.