जैसलमेर. मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया कि उनके विभाग के तहत आने वाले मदरसों और छात्रावासों में छुट्टियों का एलान कर दिया गया है. सभी अल्पसंख्यक छात्रावासों से बच्चों को घर भेज दिया जाये.
साथ ही मंत्री ने मुस्लिम धर्मगुरूओं से भी अपील की है कि जुम्मे की नमाज सहित विभिन्न नमाजों के लिये मस्जिदों में आने वाले लोगों को एक साथ भीड़ में न आने दिया जाये. यह भी कहा है कि आवश्यक नमाज घर पर ही अदा कर ली जाए, क्योंकि उनका मानना है कि व्यक्ति जितना अधिक समय घर में रहेगा वह सुरक्षित रह सकेगा.
यह भी पढ़ेंः कोटा में Corona के चलते धारा 144 लागू, CAA के विरोध में धरना दे रहे करीब 200 लोगों पर मुकदमा दर्ज
वहीं मंत्री ने यह भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार इस वायरस को लेकर गंभीरता बरत रहे हैं. ऐसे में लोगों को भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. लेकिन सतर्कता के लिये जो भी सरकारी निर्देश जारी हो रहे हैं. उनका सख्ती से पालन कर जनता अपने आप को इस बीमारी से दूर रख सकती है.