पोकरण (जैसलमेर). बाबा रामदेव समाधि समिति प्रबंधन समिति के सदस्य और रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह तवर ने जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर आगामी दिनों बाबा रामदेव समाधि स्थल को खोले जाने के संबंध में चर्चा की. इस दौरान समिति द्वारा सरकार की तरफ से जारी की जाने वाली गाइडलाइन के अनुसार सभी व्यवस्थाएं यथावत रखने का अश्वासन दिया गया. आगामी 7 सितंबर को बाबा रामदेव समाधि समिति के मुख्य द्वार खोलने के संबंध में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी दिनों में रामदेवरा आकर समाधि समिति की कोरोना से बचाव की समाधि समिति की तरफ से की गई व्यवस्थाओं का जायजा भी लेंगे.
यह भी पढ़ें- सीएम निवास और कार्यालय में पहुंचा कोरोना, 10 कार्मिकों के Positive मिलने के बाद गहलोत ने की सभी मीटिंग रद्द
उन्होंने कहा कि शीघ्र रामदेवरा पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करके समाधि समिति के द्वारा खुलवाने के प्रयास करेंगे. समाधि समिति की तरफ से आगामी 7 सितंबर को मुख्य द्वार खुलने वाले दिन रामदेवरा पहुंचकर अभिषेक में शिरकत करने का निमंत्रण दिया. जिस पर उन्होंने अभिषेक में आने के लिए अपनी तरफ से सब परिवार आने का अवसर दिया. राज्य सरकार की तरफ से आगामी 7 सितंबर से प्रदेश में सभी धार्मिक स्थलों को खोलने का अव्श्रासन दिया गया है. इसके तहत जिले में जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक की तरफ से सुरक्षा व्यवस्था पर रखने के पश्चात जो सरकार की तरफ से गाइडलाइन जारी की जाएगी उसके तहत रामदेवरा स्थित समाधि स्थल पर सभी माकूल व्यवस्था होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 1345 नए केस, 13 की मौत, आंकड़ा 76 हजार पार
7 सितंबर से समाधि स्थल के द्वार खुलने के समाचार मिलने से प्रदेश भर में रहने वाले बाबा के लाखों भक्तों में खुशी की लहर छा गई है. गौरतलब है कि पिछले पांच महीने से भी अधिक समय से प्रदेश के सबसे बड़े धार्मिक स्थल के रूप में शुमार बाबा का समाधि स्थल का मुख्य द्वार बंद है. ऐसे में बाबा के भक्तों में निराशा छाई हुई थी. इस संबंध में समिति के प्रबंधन समिति के सदस्य और रामदेवरा सरपंच सुंदर सिंह तवर ने जिला कलक्टर से शिष्टाचार मुलाकात करके 7 सितंबर को समाधि स्थल के द्वार खोले जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की. इस पर उन्होंने राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही समाधि स्थल को आगामी 7 सितंबर से खोलने का आश्वसन दिया है.