जैसलमेर. मरु महोत्सव में रविवार को घुड़दौड़ प्रतियोगिता का शानदार आयोजन हुआ. जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर स्थित लाणेला गांव के विशाल भू भाग में फैले रण क्षेत्र में घुड़सवारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इस प्रतियोगिता के तहत गेलफ घुड़दौड़ में 7 मादरी में 5 छोटी रेवाल में 35 और बड़ी रेवाल में 10 घोडे़ शामिल हुए. ये प्रतियोगिता सिंधी होर्स एसोसिएशन एवं जिला प्रशासन के साथ पंचायत समिति जैसलमेर ने संयुक्त रूप से आयोजित किया.
पढ़ें: Maru Mahotsav 2023: मरु महोत्सव का आज होगा समापन, बॉलीवुड के कई कलाकार बढ़ाएंगे रौनक
इन घुड़सवारों ने लहराया परचम: गेलफ घुड़दौड़ में स्वरूप केवलिया ने पहला स्थान हासिल किया. दूसरे नंबर पर लीलू गिरी रहे. वहीं, तीसरे स्थान पर नारायण सिंह रहे. मादरी घुड़दौड़ में रूप सिंह खारा पहले स्थान, तो भवानीसिंह पूनमनगर दूसरे स्थान पर रहे और तीसरे नंबर नारायण रहे. इसी क्रम में छोटी रेवाल घुड़दौड़ में मोहम्मद जांगड़ गुजरात पहले नंबर पर रहे. दूसरा स्थान पर हडुवंत सिंह मूलाणा का रहा. हजारीसिंह जोधा का घोड़ा तीसरे नंबर पर आया. सबसे तेज चाल वाली बड़ी रेवाल घुड़दौड़ में लखनऊ के गोस्त खान को पहला स्थान मिला. बाड़मेर के रूपसिंह खारा को दूसरा स्थान मिला और गुजरात के करण भटट् नडियाद का घोड़ा तीसरे स्थान पर रहा.
पढ़ें: Maru Mahotasav 2023: पोकरण में मरू महोत्सव का समापन, लोक गीतों पर थिरके लोग
कुलधरा गांव में कार्यक्रमों का आयोजित: मरु महोत्सव के अंतिम दिवस प्राचीन ऐतिहासिक कुलधरा गांव में आयोजित कार्यक्रमों का सैलानियों ने आनंद लिया. साथ ही लोक संगीत कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठाया. कुलधरा गांव में प्राचीन घरों पर बहुत ही सुन्दर रंगोली बनाई गई है. माडणा में भी मकानों को आकर्षक बनाया गया. प्राचीन खाभा फोर्ट पर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की तरफ से संगीत कार्यक्रम का अयोजन किया गया.
बता दें कि मरु महोत्सव का समापन रविवार को जिला मुख्यालय पर स्थित शहीद पूनम सिंह स्टेडियम में होगा. इस मौके पर बॉलीवुड के कई कलाकार शिकरत करेंगे. साथ ही अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे. जैसलमेर पर्यटन स्वागत केंद्र के सहायक निदेशक कृष्ण कुमार ने बताया कि मरु महोत्सव के अंतिम दिन शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.