ETV Bharat / state

पोकरण में बालिका समेत दो को बस ने कुचला, ग्रामीणों ने लगाया जाम

पोकरण के ऊंजला गांव के पास मामा-मामी के साथ जा रही बालिका को बस ने कुचल दिया. हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई. घायल मामा और मामी को जोधपुर ले जाया जा रहा था तभी पुरुष की रास्ते में मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम लगा दिया.

man and a girl crushed by bus
man and a girl crushed by bus
author img

By

Published : Aug 14, 2022, 7:48 PM IST

पोकरण (जैसलमेर). थाना क्षेत्र के ऊंजला गांव के पास रविवार को पोकरण में हादसा (accident in pokran) हो गया. मामा-मामी के साथ पोकरण आ रही बालिका को बस ने (man and a girl crushed by bus) कुचल दिया. हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मामा और मामी घायल हो गए. महिला और पुरुष को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से दोनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. इधर बालिका की मौत से नाराज ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम (pokran Villagers protest) लगा दिया.

ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी के बाद एसडीएम राजेश बिश्नोई, एएसपी, सीओ सहित कई थानों के एसएचओ भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश के प्रयास किए. परिजनों की तरफ से पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर सहित कई नेता धरना स्थल पर मौजूद हैं. पोकरण से भणियाणा जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं ऊंजला के पास भी ट्रैफिक को रोक दिया गया है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें. करौली में संदिग्ध दशा में वृद्ध की मौत, हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने लगाया जाम

परिजनों और अन्य लोगों ने सड़क पर पत्थर और लकड़ियां डालकर सड़क जाम कर दी है. 7 घंटों से ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीण मौका स्थल की रिपोर्ट बनाने, परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग के साथ आरोपी बस चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं. इसके अलावा बस को फिर से घटनास्थल पर लाकर वापस वीडीयो ग्राफी करने की मांग भी की जा रही है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक बालिका जालोड़ा पोकरण की निवासी है जो अपने ननिहाल झललिया आई हुई थी. आज वापस मामा लुकमान खां और मामी के साथ पोकरण जा रही थी तभी हादसा हो गया.

पोकरण (जैसलमेर). थाना क्षेत्र के ऊंजला गांव के पास रविवार को पोकरण में हादसा (accident in pokran) हो गया. मामा-मामी के साथ पोकरण आ रही बालिका को बस ने (man and a girl crushed by bus) कुचल दिया. हादसे में बालिका की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मामा और मामी घायल हो गए. महिला और पुरुष को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां से दोनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया. इधर बालिका की मौत से नाराज ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर जाम (pokran Villagers protest) लगा दिया.

ग्रामीणों के प्रदर्शन की जानकारी के बाद एसडीएम राजेश बिश्नोई, एएसपी, सीओ सहित कई थानों के एसएचओ भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश के प्रयास किए. परिजनों की तरफ से पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर सहित कई नेता धरना स्थल पर मौजूद हैं. पोकरण से भणियाणा जाने वाला ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है. वहीं ऊंजला के पास भी ट्रैफिक को रोक दिया गया है जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें. करौली में संदिग्ध दशा में वृद्ध की मौत, हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनों ने लगाया जाम

परिजनों और अन्य लोगों ने सड़क पर पत्थर और लकड़ियां डालकर सड़क जाम कर दी है. 7 घंटों से ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीण मौका स्थल की रिपोर्ट बनाने, परिजनों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग के साथ आरोपी बस चालक को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हैं. इसके अलावा बस को फिर से घटनास्थल पर लाकर वापस वीडीयो ग्राफी करने की मांग भी की जा रही है. इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक बालिका जालोड़ा पोकरण की निवासी है जो अपने ननिहाल झललिया आई हुई थी. आज वापस मामा लुकमान खां और मामी के साथ पोकरण जा रही थी तभी हादसा हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.