जैसलमेर. निकाय चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन सरहदी जिले जैसलमेर में नामांकन को लेकर उम्मीदवारों में भारी उत्साह दिखाई दिया. भाजपा ने जहां अपने उम्मीदवारों की सूची फाइनल कर दी. वहीं कांग्रेस अभी भी टिकट वितरण को लेकर असमंजस में नजर आई. नामांकन के अंतिम दिन भाजपा के उम्मीदवारों ने पूरे उत्साह के साथ अपने समर्थकों और ढोल नगाड़ों के साथ अपना नामांकन दाखिल किया. वहीं कांग्रेस की ओर से भी संभावित उम्मीदवार अपने लाव लश्कर के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे.
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित उपखण्ड कार्यालय में हो रहे नामांकन को लेकर पुलिस द्वारा सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी. कलेक्ट्रेट परिसर में जहां बेरिकेड्स लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया गया. वहीं नामांकन के लिए केवल उम्मीदवार और उसके प्रस्तावक को ही कार्यालय में प्रवेश की अनुमति दी गई.
ये पढ़ेंः निकाय चुनाव 2019: सांसद पुत्री का पार्षद का टिकट फाइनल, सभापति पद की हैं बड़ी दावेदार
बता दें कि सोमवार तक 60 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा था. वहीं मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद यह संख्या 200 के पार जा सकती है. जैसलमेर के 45 वार्डों के लिए होने वाले इन चुनावों में भाजपा अपने पूरे प्रत्याशियों के साथ मैदान में ताल ठोक रही है. कांग्रेस में गुटबाजी की खबरें और टिकट वितरण में नाराजगी की बातें भी सामने आ रही है.