जैसलमेर. पिछले कुछ समय से मोहनगढ़ सीएचसी में कोरोना के सैम्पल लिए जा रहे हैं. ग्रामीणों में जागरूकता की कमी के चलते वे कोरोना सैम्पल देने के लिए हॉस्पिटल नहीं पहुंच रहे हैं. इसको लेकर मोहनगढ़ चिकित्सा विभाग ने सैम्पल लेने के लिए मुख्य बाजार में कैम्प लगाया. कोरोना जांच के लिए अब मुख्य बाजार से सैंपल उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें- कोरोना संकट की इस घड़ी में राजनीति से परे होकर एकजुटता की मिसाल पेश करें: CM गहलोत
मोहनगढ़ सीएचसी में कार्यरत चिकित्सक डॉ केशरसिंह ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और जिला प्रशासन की ओर से भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं. लेकिन लोगों की लापरवाही के कारण कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मोहनगढ़ के दुकानदारों और ग्रामीणों को एक दिन पहले सूचना दी गई थी कि शुक्रवार 23 अप्रैल को मोहनगढ़ बाजार में सुबह कोरोना सैम्पल लेने के लिए बाजार में कैम्प लगाया जाएगा लेकिन यहां भी आमजन में सजगता की कमी के चलते 17 कोरोना के सैम्पल ही लिए गए.