जैसलमेर (जोधपुर). खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर पोकरण निवासी कैलाश नागौरा को मनोनीत करने पर पोकरण सहित पूरे जिले में खटीक समाज में खुशी की लहर छाई हुई है. इसके साथ ही समाज के लोगों ने कैलाश नागौरा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश कुमार चावला और राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सोहनलाल चंदेल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि यह नियुक्ति कोर कमेटी के अध्यक्ष छाजूलाल नावरिया के सहमति के अनुसार कैलाश नागौरा की नियुक्त की गई है. उन्होंने नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कैलाश नागौरा को बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कैलाश नागौरा को इस पद पर नियुक्त किया है.
यह भी पढ़ें- जालोर गैंगरेप: राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने पीड़िताओं से की मुलाकात
उन्होंने नवनियुक्त उपाध्यक्ष कैलाश नागौरा को समाज को उत्थान एवं शिक्षा जागरूकता लाने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. उन्होंने कैलाश नागौरा को बधाई के साथ समाज में फैली कुरीतियों को खत्म करने लिए पहली प्राथमिकता दी गई और समाज को एक साथ रखने तथा शिक्षा जागृति लाने के लिए कैलाश नागौरा को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है.