जैसलमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के नाचना उपनिवेशन कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक सहित एक अन्य व्यक्ति को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि परिवादी द्वारा अपने पुत्र व पुत्री के नाम नाचना के उपायुक्त उपनिवेशन द्वारा आवंटित स्माल पेच, मीडियम पेच भूमि को खारिज नहीं करने तथा दावा नोटिस की नकल प्रति देने की एवज में विभाग के कनिष्ठ लिपिक देवीलाल द्वारा 25 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने की शिकायत की गई थी. जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पुलिस उपाधीक्षक संग्राम सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.
जिसके बाद एसीबी की टीम ने उपायुक्त उपनिवेशन नाचना जिला जैसलमेर कार्यालय के कनिष्ठ लिपिक देवीलाल पुत्र भंवरलाल निवासी तिलक नगर बीकानेर सहित एक अन्य प्राइवेट व्यक्ति चेलुराम पुत्र पदमाराम निवासी मेघवालों का मोहल्ला पुलिस थाना नाचना जिला जैसलमेर को परिवादी से 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि एसीबी के उप महानिरीक्षक पुलिस हरेन्द्र महावर के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर आगे कार्रवाई जारी है.
पढ़ें: अलवर में हेड कॉस्टेबल को अदालत ने सुनाई 4 साल की सजा, रिश्वत मांगने पर ACB ने किया था गिरफ्तार