जयपुर : राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर बीते 13 नवंबर को हुए उपचुनाव का आज परिणाम आएगा. एक तरफ सियासी पार्टियों खुद की जीत के दावे कर रही हैं तो वहीं दूसरी ओर राज्य निर्वाचन विभाग ने सभी 7 सीटों पर होने वाली मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे से त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटों की गिनती शुरू होगी. निर्वाचन विभाग 7 मतगणना केंद्रों पर कुल 98 टेबल्स पर 141 राउंड में ईवीएम के मतों की गणना होगी.
सियासी पार्टियों के दावे : प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में इस बार कांग्रेस और भाजपा के साथ ही भारत आदिवासी पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी भी चुनावी मैदान में है. सभी दलों के नेताओं की ओर से जीत के दावे किए जा रहे हैं. एक विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपनी जीत का दावा किया है. वहीं, भारत आदिवासी पार्टी ने जिन दो सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, वहां वो अपनी जीत के दावे कर रही है. हालांकि, इस बीच कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने सभी 7 सीटों पर जीत का दावा किया है.
इसे भी पढ़ें - दौसा विधानसभा उपचुनाव, कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना, 17 टेबलों पर 18 राउंड में होगी काउंटिंग
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि जिन 7 सीटों पर चुनाव हुए हैं, उनमें से सिर्फ एक सीट भाजपा के पास थी, लेकिन हम अब सभी सातों सीटों पर जीत दर्ज करके कमल खिलाएंगे. वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा के दावों को खारिज करते हुए कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने कल मतगणना के साथ ही टूटने वाले हैं. सरकार के 11 महीने के कामकाज को जनता ने नकारा है.
7 जिला मुख्यालय पर मतगणना : मतगणना को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि राज्य के 7 विधानसभा क्षेत्रों में झुंझुनू, रामगढ़, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर, सलूंबर और चौरासी के उपचुनाव का परिणाम 23 नवंबर को घोषित होंगे. प्रदेश के 7 जिला मुख्यालयों पर शनिवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना के संबंध में सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं. ईवीएम मशीनों से मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी. इसके लिए 98 टेबल स्थापित की गई हैं.
इसे भी पढ़ें - चर्चा में देवली-उनियारा सीट, मतगणना को लेकर निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा ने कही बड़ी बात
उन्होंने बताया कि सभी 7 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 141 राउंड में ईवीएम मशीनों से मतों की मतगणना होगी. मतदाताओं की संख्या के आधार पर 18 से 22 राउंड में मतों की गिनती होगी. झुंझुनू और सलूंबर विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम मतों की गिनती 22-22 राउंड में, रामगढ़ की 21 राउंड में, देवली-उनियारा और खींवसर विधानसभा क्षेत्रों की गिनती 20-20 राउंड में, दौसा और चौरासी के ईवीएम मतों की गिनती 18-18 राउंड में पूरी होगी.
ईटीपीबी की गिनती के लिए 39 टेबल : महाजन ने बताया कि 23 नवंबर को सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना शुरू होगी. सेवा नियोजित मतदाताओं की ओर से और होम वोटिंग के जरिए डाले गए मतों की गिनती के लिए क्रमश: 39 और 28 टेबल स्थापित की गई हैं. राज्य के 7 विधानसभा क्षेत्रों में सेवा नियोजित मतदाताओं के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट मैनेजमेंट सिस्टम (इटीपीबीएमएस) के जरिए कुल 5,465 मतपत्र जारी किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें - उपचुनाव परिणाम कल: खींवसर पर सबकी नजर, भाजपा और आरएलपी में टक्कर
इनमें से 23 नवम्बर को सुबह 8 बजे से पहले संबंधित रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) को प्राप्त होने वाले समस्त ईटीपीबी मतपत्रों को मतगणना में शामिल किया जाएगा. महाजन ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजन और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले विशेष योग्यजन श्रेणियों के कुल 3,127 मतदाताओं ने होम वोटिंग सुविधा के जरिए मताधिकार का उपयोग किया है.
मतगणना कक्षों में बिना अनुमति प्रवेश नहीं : महाजन ने बताया कि सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यहां त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को मतगणना केंद्रों पर सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं. मतगणना स्थलों पर किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश करने या छोड़ने की अनुमति नहीं होगी. सुरक्षा और क़ानून-व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए राज्य पुलिस से साथ ही, केन्द्रीय पुलिस सुरक्षा बलों, आरएसी और पुलिस होमगार्ड कार्मिकों को भी तैनात किया गया है. मतगणना के दिन संबंधित विधानसभा क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित किया गया है.