पोकरण (जैसलमेर). जिले की जैसलमेर पुलिस ने सोने के व्यापारी से 5 लाख फिरौती मांगने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी व्यापारी को उसकी बेटी के अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था.
दरअसल, पोकरण थाने में 26 अक्टूबर को एक व्यापारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें उसने बताया था कि एक व्यक्ति उसके मोबाइल पर वाट्सऐप पर मैसेज और कॉल करके उसकी बेटी के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है. साथ ही ऐसा नहीं करने के लिए उसने 5 लाख की फिरौती मांगी है. जिसपर पुलिस ने धारा 384, 506 और 66 डी आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
ये भी पढ़ेंः जैसलमेर : किसानों ने GSS का किया घेराव, जमकर हुआ विरोध-प्रदर्शन...ये हैं मांगें
मामले को गंभीरता से लेते हुए डिप्टी मोटाराम गोदारा के निर्देशन में थानाधिकारी माणकराम विश्नोई ने एक टीम का गठन किया. गठित टीम ने तकनीकी सेवाओं का उपयोग करते हए पूर्व में दर्ज हुए प्रकरण में गिरफ्तारसुदा आरोपी कविशनाथ को पकड़ लिया. उसके बाद पुलिस ने उसके पास से बरामद फोन को चैक किया. जिसमें से पुलिस को कोई सिम नहीं मिली. वो इस मोबाइल में हॉटस्पॉट के जरिए इंटरनेट सेवा का उपयोग करता था. वहीं, उसके वाट्सऐप चैटिंग चेक की तो, उसमें व्यापारी हुई चैट भी सामने आ गई. वहीं, उसका साथी अभी भी फरार चल रहा है.
कंप्यूटर साइंस का मास्टर है आरोपी कविशनाथ..
फिरौती मांगने वाला आरोपी कविशनाथ कंप्यूटर साइंस में मास्टर डिग्री ले चुका है. अपने तकनीकी ज्ञान का गलत उपयोग करके उसने व्यापारी से फिरौती मांगी. जिस पर पुलिस ने उसका पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया.
पोकरण पुलिस ने 24 घंटों में किया लूट का खुलासा..
पोकरण (जैसलमेर). जैसलमेर के पोकरण में युवक के साथ हुई लूट का पुलिस ने 24 घंटों के अंदर खुलासा कर दिया है. लूट की वारदात को अंजाम देने के विरोध में पोकरण पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी युवक स्थानीय निवासी हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है.