ETV Bharat / state

जैसलमेर नगर परिषद सभापति ने भ्रष्टाचार के आरोपों का किया खंडन - जैसलमेर नगर परिषद सभापति की प्रेस कॉन्फ्रेंस

जैसलमेर नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने पत्रकार वार्ता कर विपक्ष द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है और उसी के तहत ये भ्रामक प्रचार प्रसार किया जा रहा है.

Harivallabh kalla press conference, Jaisalmer city council president press conference
जैसलमेर नगर परिषद सभापति ने भ्रष्टाचार के आरोपों का किया खंडन
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:16 AM IST

जैसलमेर. पिछले कई दिनों से नगर परिषद में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और 100 करोड़ से ज्यादा के लेनदेन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. शुक्रवार 2 अप्रैल को नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर उन आरोपों का खंडन किया और कहा कि नगर परिषद की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है और उसी के तहत ये भ्रामक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि नगर परिषद का वर्तमान बोर्ड जो शहर के विकास के कार्य कर रहा है. उनकी गति को धीमा किया जा सके.

जैसलमेर नगर परिषद सभापति ने भ्रष्टाचार के आरोपों का किया खंडन

सभापति ने कहा कि नगर परिषद में किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार ना तो हुआ है और ना ही आगे होने देंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी होती है और उसके बाद ही कार्य किया जाता है. वहीं सभापति कल्ला का कहना है कि यदि किसी कार्य की राशि बढ़ानी होती है, तो उस पर बोर्ड बैठक में फैसला लिया जाता है.

पढ़ें- PCC चीफ डोटासरा और मंत्री कल्ला का बीकानेर दौरा आज

सभापति ने बताया कि खर्च किए गए कई आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है और 40 लाख के खर्च को 4 करोड़ तो 20 हजार के खर्च को 2 लाख बताया जा रहा है. नगर परिषद की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

नगर परिषद सभापति ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति ना होने के कारण ऐसा किया जा रहा है, ताकि इन दिनों जो शहर के विकास कार्य किए जा रहे हैं, उनमें बाधा उत्पन्न की जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर शहर के विकास के साथ समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने सभी पार्षदों से भी अपील की है कि उन्हें जनता ने चुन कर भेजा है, तो उनका पहला कर्तव्य है कि वो शहर के विकास में भागीदार बने.

जैसलमेर. पिछले कई दिनों से नगर परिषद में भ्रष्टाचार को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है और 100 करोड़ से ज्यादा के लेनदेन पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. शुक्रवार 2 अप्रैल को नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने पत्रकार वार्ता का आयोजन कर उन आरोपों का खंडन किया और कहा कि नगर परिषद की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है और उसी के तहत ये भ्रामक प्रचार प्रसार किया जा रहा है, ताकि नगर परिषद का वर्तमान बोर्ड जो शहर के विकास के कार्य कर रहा है. उनकी गति को धीमा किया जा सके.

जैसलमेर नगर परिषद सभापति ने भ्रष्टाचार के आरोपों का किया खंडन

सभापति ने कहा कि नगर परिषद में किसी भी प्रकार का कोई भ्रष्टाचार ना तो हुआ है और ना ही आगे होने देंगे. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति जारी होती है और उसके बाद ही कार्य किया जाता है. वहीं सभापति कल्ला का कहना है कि यदि किसी कार्य की राशि बढ़ानी होती है, तो उस पर बोर्ड बैठक में फैसला लिया जाता है.

पढ़ें- PCC चीफ डोटासरा और मंत्री कल्ला का बीकानेर दौरा आज

सभापति ने बताया कि खर्च किए गए कई आंकड़ों को बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है और 40 लाख के खर्च को 4 करोड़ तो 20 हजार के खर्च को 2 लाख बताया जा रहा है. नगर परिषद की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है.

नगर परिषद सभापति ने किसी का नाम तो नहीं लिया, लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ लोगों द्वारा अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति ना होने के कारण ऐसा किया जा रहा है, ताकि इन दिनों जो शहर के विकास कार्य किए जा रहे हैं, उनमें बाधा उत्पन्न की जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर शहर के विकास के साथ समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने सभी पार्षदों से भी अपील की है कि उन्हें जनता ने चुन कर भेजा है, तो उनका पहला कर्तव्य है कि वो शहर के विकास में भागीदार बने.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.