जैसलमेर. प्रदेश भर में आज वीकेंड कर्फ्यू चल रहा है और बात करें जैसलमेर जिले में भी वीकेंड कर्फ्यू सफल दिखाई दे रहा है. शनिवार को जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह सहित जिला अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों ने कर्फ्यू की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए शहर का दौरा किया.
निरीक्षण के दौरान कई ऐसे प्रतिष्ठान जो आवश्यक सेवाओं के नाम पर खुली थी, उनसे समझाइश कर बंद करवाया गया. वहीं अनावश्यक घूम रहे लोगों से भी समझाइश की गई और कर्फ्यू की पालन करने के लिए कहा गया. ईटीवी भारत ने इस दौरान जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी और पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह से खास बातचीत की. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक घातक है.
इसी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से यह कर्फ्यू लगाया गया है. जिसका सभी को सख्ती से पालना करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले व्यापारिक संगठनों, धार्मिक संगठनों के सदस्यों सहित जिले के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर इस बारे में चर्चा की गई थी. इसके अलावा जिला कलेक्टर मोदी ने कहा कि जिले में अधिकतर लोग इस कर्फ्यू की पालना कर रहे हैं. यदि कोई इसका उल्लंघन करते पाया जा रहा है तो उसके साथ समझाइश की जा रही है और आवश्यक होने पर कार्रवाई भी की जा रही है.
पढ़ें: जैसलमेर : वीकेंड कर्फ्यू को आमजन का पूर्ण समर्थन, आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद
साथ ही जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना के साथ कर्फ्यू को सही ढंग से लागू करने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और शहर में विभिन्न जगहों पर चेकप्वाइंट भी बनाए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि पुलिस की सख्ती के बिना ही आमजन स्वंय राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना करें. अन्यथा पुलिस सख्ती से कार्रवाई कर चालान काटने के साथ ही मुकदमा दर्ज कर कर्फ्यू की पालना सुनिश्चित की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में जो भी संक्रमित मामला सामने आता है. उसकी सूची पुलिस के पास आने के बाद बीट कांस्टेबल की ओर से लगातार उससे संपर्क किया जाता है. साथ ही साइबर सेल की तरफ से उनका मोबाइल ट्रेस कर उनकी लोकेशन पर नजर रखी जाती है. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि महामारी के इस दौर में राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना कर इससे लड़ने में सहयोग करें.