जैसलमेर. मार्च के महीने में सभी अपने-अपने खातों को क्लोज करने में लगे हुए हैं और इस दौरान कई सरकारी विभाग भी अपनी बकाया वसूली को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान चला रहे हैं. जैसलमेर जिले में सबसे ज्यादा वसूली का काम डिस्कॉम कर रहा है, जिसका करीब 97 करोड़ रुपये का बकाया चल रहा है.
पढ़ें: धौलपुर जिला अस्पताल में लगा बड़ी क्षमता वाला ऑक्सीजन प्लांट, कोविड के मरीजों को मिलेगी भारी सुविधा
डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता नरेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि विभाग के लगभग 97 करोड़ रुपये बकाया चल रहे हैं और मार्च में क्लोजिंग के चलते सभी विभागों को पत्र एवं नोटिस भेजकर जल्द से जल्द बिजली बिल जमा करवाने की भी बात कही गई है, लेकिन कई सरकारी विभागों के पास बजट की कमी है. इसके चलते वो भुगतान नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि आमजन के लिए राजस्व वसूली शिविर लगाए जा रहे हैं, जिससे डिस्कॉम के बकाया बिलों का भुगतान हो जाए.
नरेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि कई सरकारी विभागों के करोड़ों रुपये बकाया है, जिसमें जलदाय विभाग के करीब 20 करोड़ रुपये हैं. इसके साथ ही घरेलू कनेक्शनों के 45 करोड़ रुपये, कृषि कनेक्शनों से 26 करोड़ रुपये और औद्योगिक क्षेत्र के लगभग 10 करोड़ रुपये के साथ ही अन्य कई विभागों के 14 करोड़ रुपये बकाया है. वहीं, इन सभी विभागों के साथ बॉर्डर पर लगी फ्लड लाइटों के बिल भी डिस्कॉम में जमा नहीं हुए हैं और अब तक इनकी बकाया राशि 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
पढ़ें: बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति और चबूतरा की मरम्मत करवाने के लिए पालिका अध्यक्ष को ज्ञापन
हालांकि, उन्होंने कहा कि इस बार बजट के अभाव में ये विभाग इन बिलों का भुगतान नहीं कर पाए हैं. वहीं, कोरोना के चलते आमजन भी खासा प्रभावित हुए हैं. इसके चलते घरेलू और कृषि कनेक्शनों का बकाया है. डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता ने आमजन से अपील की है कि उपभोक्ता जल्द से जल्द अपने बकाया राशि का भुगतान करें और डिस्कॉम की ओर से कनेक्शन काटने और अन्य कार्रवाई से बचें.