जैसलमेर. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने अमरसागर ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया. वहां पहुंचकर उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का जायजा लिया, ग्राम पंचायत में निर्मित संरचनाओं को देखा और इसके विकास की संभावनाओं पर चर्चा की. जिला कलेक्टर ने अमरसागर को आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में विकसित करने का सुझाव दिया और कहा कि शहर के समीप होने की वजह से इसके बहुआयामी विकास की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें साकार किया जाए तो यह क्षेत्र अपनी अलग ही विशिष्ट पहचान बना सकता है.
पढ़ें: चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने क्यों कहा- भाजपा नेताओं को मोतियाबिंद हो गया है
जिला कलेक्टर ने सरपंच एवं विकास अधिकारी से कहा कि शहर के पास होने का लाभ उठाते हुए अमर सागर को हर दृष्टि से आदर्श स्वरूप में स्थापित करें. इसके लिए क्षेत्र को विवाद मुक्त, प्लास्टिक मुक्त, सबको आवास आदि आदर्श मानकों को सुनिश्चित करें तथा भवनों आदि का रंग-रूप निखारकर इसे पीत आभा प्रदान करें. इसके अलावा अमरसागर क्षेत्र के प्राचीन स्थलों व ग्राम लोक जीवन की परंपरागत खासियतों को उभारें ताकि यह पर्यटकों की आवाजाही के लिए आकर्षण के केन्द्र के रूप में बनकर उभरे और अलग से खास पहचान कायम कर सके.
सरपंच पूनम परिहार ने जिला कलेक्टर को अमर सागर में चल रहे विद्यालय को उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने एवं ग्रामवासियों को मीठा पानी उपलब्ध करवाने के लिए अनुरोध किया. जिस पर जिला कलेक्टर मोदी द्वारा विकास अधिकारी हीराराम कलवी को आवश्यक रिपोर्ट बनाकर पेश करने के लिए मौके पर ही निर्देशित किया.