जैसलमेर. कोरोना संक्रमण से आमजन को सुरक्षित रखने के लिए देशभर में सोमवार से आगामी 17 मई तक लॉकडाउन का तीसरा चरण लागू हो गया है. जिला कलेक्टर नमित मेहता ने इस अवसर पर कहा कि जिलेवासियों ने अब तक लॉकडाउन के दौरान पुलिस और प्रशासन को भरपूर सहयोग दिया है और जिले में लॉकडाउन के दौरान छुटपुट मामलों को छोड़कर निर्देशों की अवहेलना करने के कोई बड़े मामले सामने नहीं आए हैं.
इसके लिए जिला कलेक्टर ने आमजन का आभार व्यक्त किया और उनसे अपील की है कि लॉकडाउन 3.0 में भी जिलेवासी इसी प्रकार सहयोग करें और इसे सफल बनाएं, क्योंकि आमजन की सुरक्षा और कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए ही केंद्र और राज्य सरकार की ओर से ये लॉकडाउन लागू किया गया है.
पढ़ें- अजमेर: पश्चिम बंगाल के लिए रवाना पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, जायरीनों को मिली राहत
जिला कलेक्टर मेहता ने कहा कि जिले में पहले और दूसरे चरण का लॉकडाउन पूरी तरह से सफल रहा और आमजन के सहयोग से ही पोकरण कस्बे में जो कि कोरोना हॉटस्पॉट बन गया था, वहां पर कोरोना संक्रमण अब लगभग थम सा गया है. साथ ही पिछले कई दिनों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है.
पोकरण कस्बे के 35 पॉजिटिव में से 30 स्वस्थ होकर वापस पोकरण लौट आए हैं. कोरोना से इस जंग में स्थानीय विधायक, सभापति, कैबिनेट मंत्री सहित सभी जन प्रतिनिधियों और आमजन का पूरा सहयोग मिला. इसके अलावा प्रशासन और पुलिस ने टीम वर्क कर बेहतर प्रबंध किए है.
पढ़ें- भरतपुर: लॉकडाउन में निजी बस संचालकों की आमदनी जीरो, लेकिन चुका रहे करोड़ों का टैक्स
मेहता ने कहा कि तीसरे चरण के लॉकडाउन में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कुछ छूट दी गई है. लेकिन फिर भी आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले साथ ही जारी दिशा-निर्देशों की पालना कर पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें, यकीनन हम जीतेंगे और कोरोना हारेगा.