ETV Bharat / state

जैसलमेर नगर परिषद की टीमों की कार्रवाई, बिना मास्क वालों के काटे चालान - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार और प्रशासन सख्त हो गया है. राज्य सरकार के कड़े निर्देश के बाद जैसलमेर नगर परिषद की विभिन्न टीमों ने शहर के कई इलाकों में बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों के चालान काटे.

jaisalmer news, corona in jaisalmer
जैसलमेर नगर परिषद की टीमों की कार्रवाई
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 1:26 AM IST

जैसलमेर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और लोगों द्वारा मास्क नहीं पहनने की बढ़ती जा रही लापरवाही के चलते राज्य सरकार ने हाल ही में बिना मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. अब बिना मास्क के चालान की राशि भी बढ़ा दी गई है.

रविवार को नगर परिषद जैसलमेर की विभिन्न टीमों द्वारा स्थानीय हनुमान चौराहे, गड़ीसर चौराहे सहित शहर के कई इलाकों में कार्रवाई करते हुए बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों के चालान काटकर दण्ड राशि वसूली गई. साथ ही उन्हें मास्क पहनने के लिए समझाइश भी की गई.

नगर परिषद आरओ तनुजा सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती है तब तक मास्क ही वैक्सीन है, लेकिन फिर भी कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं और मास्क का नियमित प्रयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनके चालान काटे जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इन दिनों जैसलमेर में देशी सैलानियों की आवक अच्छी है, लेकिन इस दौरान कई सैलानी भी बिना मास्क के घूम रहे हैं. उनके भी स्थानीय लोगों के साथ-साथ चालान काटे जा रहे हैं और उनसे मास्क पहनने के लिए समझाइश भी की जा रही है. जिनके पास फेस मास्क नहीं हैं, उन्हें मास्क भी दिए गए.

आरओ सोलंकी ने बताया कि नगर परिषद की विभिन्न टीमों द्वारा शहर में 40 से 50 लोगों के चालान काटे गए हैं. हालांकि उनका कहना है कि पिछले दिन की तुलना में आज अधिक लोग मास्क के साथ दिखाई दिए हैं.

गौरतलब है कि अब तक बिना मास्क के कार्रवाई के दौरान राजस्थान में 200 का चालान काटा जा रहा था, लेकिन कल से प्रदेश भर में इसकी राशि बढ़ाकर 500 कर दी गई है.

जैसलमेर. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और लोगों द्वारा मास्क नहीं पहनने की बढ़ती जा रही लापरवाही के चलते राज्य सरकार ने हाल ही में बिना मास्क पहनकर घरों से बाहर निकलने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. अब बिना मास्क के चालान की राशि भी बढ़ा दी गई है.

रविवार को नगर परिषद जैसलमेर की विभिन्न टीमों द्वारा स्थानीय हनुमान चौराहे, गड़ीसर चौराहे सहित शहर के कई इलाकों में कार्रवाई करते हुए बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वालों के चालान काटकर दण्ड राशि वसूली गई. साथ ही उन्हें मास्क पहनने के लिए समझाइश भी की गई.

नगर परिषद आरओ तनुजा सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आती है तब तक मास्क ही वैक्सीन है, लेकिन फिर भी कई लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं और मास्क का नियमित प्रयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे में उनके चालान काटे जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि इन दिनों जैसलमेर में देशी सैलानियों की आवक अच्छी है, लेकिन इस दौरान कई सैलानी भी बिना मास्क के घूम रहे हैं. उनके भी स्थानीय लोगों के साथ-साथ चालान काटे जा रहे हैं और उनसे मास्क पहनने के लिए समझाइश भी की जा रही है. जिनके पास फेस मास्क नहीं हैं, उन्हें मास्क भी दिए गए.

आरओ सोलंकी ने बताया कि नगर परिषद की विभिन्न टीमों द्वारा शहर में 40 से 50 लोगों के चालान काटे गए हैं. हालांकि उनका कहना है कि पिछले दिन की तुलना में आज अधिक लोग मास्क के साथ दिखाई दिए हैं.

गौरतलब है कि अब तक बिना मास्क के कार्रवाई के दौरान राजस्थान में 200 का चालान काटा जा रहा था, लेकिन कल से प्रदेश भर में इसकी राशि बढ़ाकर 500 कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.