जैसलमेर. जिले के फतेहगढ़ उपखंड अधिकारी कार्यालय में एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर कर गबन की कोशिश करने वाले कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि आरोपी बाबू हरप्रीतसिंह द्धारा कई काम फर्जी तरीके से किए गए, जिसमें लोगों द्धारा बैकों से लोन लेकर नहीं चुकाने बाद एसडीएम द्धारा कुर्की का नोटिस निकालने और बकायादारों द्धारा किस्तें नहीं चुकाने पर बैंक द्धारा एसडीएम और तहसील के कार्मिकों को मिलने वाला कमीशन भी अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था. वहीं आरोपी बाबू द्धारा फर्जी हस्ताक्षर कर धारा 88 के तहत आबादी ढाणी कटान सहित अन्य कई प्रकार के काम एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर कर जो कूटरचित दस्तावेज तुरंत तैयार कर खुद फैसले किए, जो पूर्ण रूप से जांच के घेरे में है और फर्जी तरीके से फैसले कर भू-माफियाओं को फायदा पहुंचाया गया है.
पढ़ेंः बीकानेर में करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाले 6 गिरफ्तार
वहीं करोड़ों रूपये की सरकारी जमीन को कौड़ियों के भाव भू-माफियाओं को दिया गया. इसमे भी आरोपी बाबू से करोड़ों की डील होने की बातें भी सामने आ रही थीं. ऐसे में यदि अब कमेटी द्धारा जांच जल्द पूरी की जाती है तो इन सभी फर्जी प्रकरणों को पर्दाफाश हो सकता है.