जैसलमेर. जिला कलेक्टर टीना डाबी की प्रेरणा से अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह (International Girl Day Week) कार्यक्रमों की कड़ी में नवाचार किया गया. सोमवार को जिला कलेक्टर परिसर स्थित डीआरडीए सभागार में बालिकाओं के साथ 'करियर काउंसलिंग एवं मार्गदर्शन' का कार्यक्रम जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. जिला कलेक्टर डाबी ने बालिकाओं को संघ लोक सेवा आयोग, राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ ही अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने के संबंध में मार्गदर्शन किया. साथ ही परीक्षा में सफल होने के लिए टिप्स भी दिए.
डाबी ने बालिकाओं को कहा कि वे प्रतियोगी परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत के साथ नियमित (Tina Dabi shares Exams and Career related Tips) रूप से अधिक घण्टों तक पढ़ाई करें. उन्होंने यह भी सीख दी कि बालिकाएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए अपनी रुचि का विषय चयन करने के साथ ही करंट अफेयर्स के लिए नियमित रूप से समाचार पत्रों एवं सामान्य ज्ञान की पत्र-पत्रिकाओं का विशेष अध्ययन करें.
अपनी योग्यता को कम नहीं आंके: जिला कलेक्टर ने बालिकाओं का हौसला-अफजाई करते हुए कहा कि वे अपनी योग्यता को कभी भी कम नहीं आंके. पूरे आत्म विश्वास के साथ लक्ष्य का निर्धारण कर अपने क्षेत्र को चुनें. तभी वे उस क्षेत्र में सफल होकर अपने अच्छे करियर को प्राप्त कर सकेंगी. उन्होंने आत्मीय भाव के साथ बालिकाओं को परीक्षा में तैयारी करने की विधि, इच्छुक विषय का चयन, इन्टरनेट से ऑनलाईन पढ़ाई करने की विधि के साथ ही अन्य विषयों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की. उन्होंने कहा कि बालिकाएं अपने मन में यह कभी नहीं सोचें की वे पढ़ाई करने में बालकों से कम हैं. बल्कि उन्हें अपने जीवन में यह ठान लेना है कि हमें हर हाल में रोजगार हासिल कर अपने पैरों पर खड़ा होना है.
महाविद्यालय स्तर से ही रुचि का करियर चयन करें: उन्होंने कहा कि बालिकाएं भारतीय (Collector Tina Dabi Guidance Program with Girls) प्रशासनिक, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के साथ ही डॉक्टर, इंजीनियर, कंप्यूटर इंजीनियर, अन्य सेवाओं का चयन अपनी रुचि के अनुसार महाविद्यालय स्तर तक की कक्षाओं में अध्ययनरत रहते हुए करें.
पढ़ें. रैंकिंग में पिछड़ीं IAS टीना डाबी, 20 सूत्री कार्यक्रम में जैसलमेर अंतिम पायदान पर
कम्प्युटर शिक्षा में भी हो पारंगत : उन्होंने आज के युग को देखते हुए कम्प्युटर की शिक्षा में भी पारंगत होने पर बल दिया. साथ ही कहा कि गुगल, यूट्यूब इत्यादि का उपयोग ज्ञान हासिल करने के लिए अवश्य ही करें. उन्होंने विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई करते समय मोबाइल का उपयोग नहीं करने की सीख भी दी. कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बालिकाओं के साथ ही विद्यालय एवं महाविद्यालय में अध्ययनरत बालिकाओं ने सवाल किए.
इन्होंने भी किया मार्गदर्शन : आयुक्त नगर परिषद शशिकांत शर्मा, सचिव झब्बर सिंह, नायब तहसीलदार ललित चारण, उपनिदेशक महिला अधिकारिता अशोक कुमार गोयल के साथ ही विषय विशेषज्ञों ने बालिकाओं को परीक्षाओं की तैयारी एवं अपने करियर के चयन करने के संबंघ में मार्गदर्शन प्रदान किया. कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया.