पोकरण (जैसलमेर). परमाणु नगरी पोकरण में अन्तर्राष्ट्रीय मरू महोत्सव 2022 "हौसलों की नई उड़ान" थीम पर आयोजित होगा. मरू महोत्सव को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अधिकारीयों ने मिनट टू मिनट कार्यक्रम करने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. पोकरण हाई स्कूल मैंदान में मरू महोत्सव के कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद मरू महोत्सव 2022 को पोकरण में सफल कराने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे है. मरू महोत्सव के प्रभारी राजेश बिश्नोई ने बताया कि प्रशासन पूरी मेहनत के साथ मरू महोत्सव को सफल बनाने के लिए लगातार बैठक करके तैयारियां कर रहा है. परमाणु नगरी से मरू महोत्सव का श्रीगणेश होगा और स्वर्ण नगरी जैसलमेर में समापन होगा. जिसको लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. 13 फरवरी को मरू महोत्सव 2022 का पोकरण से आगाज होगा और म्यूजिकल नाइट का भी आयोजन होगा. जिसमें प्रसिद्ध गायक कलाकार परमिश वर्मा और अफसाना खान अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे.
यह भी पढ़ें- जैसलमेर में मरू महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरो पर
इस दौरान कई ख्याति प्राप्त कलाकारों की ओर से गीत, नृत्य आदि की प्रस्तुतियां दी जाएगी. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा. प्रभारी ने आमजन और पार्षदों से अपील करते हुए कहा है कि मरू महोत्सव के दो दिन तक सभी अपने घरों की सजावट करें, ताकि शहर का लाइटिंग से अलग नजारा देखा जा सकें. पर्यटकों को अभिभूत करने के लिए पर्यटक स्थलों को अच्छी सजावट की जाएंगी.
आयोजित होने वाले कार्यक्रम-
1. सुबह 9 बजे सालमसागर तालाब से शोभायात्रा और मंगल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए मुख्य कार्यक्रम स्थल राउमावि के मैदान पहुंचेगी.
2. राउमावि मैदान में झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा और विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई जाएगी.
3. कार्यक्रम के दौरान मिस्टर पोकरण और मिस पोकरण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.
4. प्रजापत समाज की ओर से परंपरागत गैर नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी.
5. मटका रैस, रंगोली, मांडना, मेहंदी, साफा बांधो, कुश्ती, मल्लाश्री, बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा.