जैसलमेर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती का आगाज गड़ीसर सरोवर से गांधी संदेश यात्रा के साथ हुआ. यह संदेश यात्रा गडीसर से प्रारम्भ हुई और आसनी रोड, गोपा चौक, मुख्य बाजार, हनुमान चौराहे से होती हुई कलेक्ट्रेट परिसर पहुंची. भीषण गर्मी और उमस भरे वातावरण में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे गांधी के संदेश लिखित तख्तियां लिए चल रहे थे.
राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद और खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेशचंद मीणा ने यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और इस दौरान जैसलमेर जिले के वीर शहीदों की वीरांगनाएं भी उपस्थित रहीं.
इस मौके पर विधायक रूपाराम धनदेव, जिला कलक्टर नमित मेहता, एसपी किरण कंग, सैनिक कल्याण बोर्ड के सेवानिवृत कर्नल भोजराजसिंह सहित हजारो की संख्या में स्कूली बच्चे , विभिन्न संस्थानों सदस्य और प्रसाशनिक अधिकारी मौजूद रहे.
इससे पूर्व पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों का अनुसरण करने की सीख यात्रा में शामिल विद्यार्थियों को दी. गड़ीसर सरोवर से जिला कलक्ट्रेट पहुंची संदेश यात्रा के दौरान आकर्षक झांकियों का प्रदर्शन भी किया गया.
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने विद्यार्थियों को सत्याग्रह आन्दोलन की जानकारी दी. सालेह मोहम्मद ने कहा कि महात्मा गांधी ने बिना हथियार के देश को आजादी दिलाई. सत्य एवं अहिंसा के पथ पर चलने का संदेश दिया.
पढ़े: NCERT के निदेशक ने बालकों को सुयोग्य नागरिक बनाने की शिक्षा देने पर दिया जोर
खाद्य आपूर्ति मंत्री रमेशचंद मीणा ने कहा की महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती अवसर पर आयोजित इस प्रकार के समारोह से विद्यार्थियों को महात्मा गांधी के व्यक्तित्व को जानने का अवसर मिलेगा. सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष सेवानिवृत कर्नल भोजराज सिंह ने कहा इस अवसर पर शहीदों और वीरागंनाओं का सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है और ये गांधीजी को सच्ची श्रद्धाजंलि है.
वहीं पोकरण में भी रैली का आयोजन किया गया
मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी प्रवीण मेहत्ता ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली कस्बे के मुख्य मार्ग राजकीय अस्पताल, गांधी चौक, सुभाष चौक, पंचायत समिति के सामने से होती हुई जयनारायण व्यास सर्किल पहुंची. वहीं रैली का शहर वासियों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया.
पढ़े: भीलवाड़ा नगर परिषद की सभापति पर भाजपा नेताओं का पलटवार, कहा- समदानी और कांग्रेस दोनों हैं भ्रष्ट
साथ ही रैली में गणमान्य नागरिकों के साथ ही सरकारी विद्यालयों के बच्चो ने भाग लिया. रैली में महात्मा गांधी की सजाई गई झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इसके साथ ही सभी ने महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया.