जैसलमेर. भारत- पाक सीमा से सटे सरहदी जिले जैसलमेर में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है. जिले के डाबला गांव में एक ही परिवार के 7 सदस्य फूड प्वाइजनिंग की वजह से बीमार हो गए. फिलहाल सभी का उपचार जवाहर चिकित्सालय में चल रहा है.
बताया जा रहा है कि सोमवार जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर डाबला गांव में 7 लोग फूड प्वाइजनिंग की चपेट में आ गए. सबसे बड़ी बात रही है सभी के सभी एक ही परिवार के सदस्य थे. फिलहाल सभी सदस्यों को उपचार के लिए जवाहर चिकित्सालय लाया गया.
चिकित्सकों के मुताबिक फिलहाल सभी का स्वास्थ्य सामान्य है. बता दें, फूड प्वाइजनिंग की चपेट में 5 बच्चों समेत कुल 7 लोग आए हैं. बताया जा रहा है कि डाबला गांव के गोरधन सिंह और उनकी पत्नी साथ ही उनके बच्चे फूड प्वाइजनिंग से बीमार पड़ गए हैं. फिलहाल सभी का उपचार जवाहर चिकित्सालय में चल रहा है.