जैसलमेर. जिला पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नाचना पुलिस थाना की ओर से बुधवार को त्वरित कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 290 शराब के कार्टन सहित 02 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार नाचना थानाधिकारी रमेश ढाका के नेतृत्व में 17 फरवरी बुधवार की रात में गठित टीम की ओर से बीकानेर से जैसलमेर जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की जा रही थी. इसी दौरान ये कार्यवाई की गई.
नाकाबंदी के दौरान एक महिन्द्रा मिनी ट्रक आता दिखाई दिया, जिस पर तिरपाल बंधा हुआ था. मिनी ट्रक चालक से ट्रक में भरे सामान के बारे में पूछने पर अन्दर साबुन होना बताया गया. जिस पर ट्रक चैक किया तो अन्दर तीन अलग-अलग ब्रैंड की अवैध अंग्रेजी शराब के 290 कार्टन शराब मिले, जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया और आरोपी भागीरथ और विष्णु को गिरफ्तार किया गया. फिलहाल आगे की जांच जारी है.
पढ़ें- जैसलमेर की गड़ीसर झील में बच्चन पांडे की शूटिंग करते नजर आए अक्षय कुमार, कृति सेनन
पुलिस थाना नाचना की ओर से अवैध शराब के खिलाफ पिछले तीन दिनों में 2 अवैध शराब से भरे ट्रक और 2 आरोपियों की गिरफ्तारी कर अवैध अंग्रेजी शराब के कुल 690 कार्टन जब्त किए गए हैं.