जैसलमेर. बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर के आईजी आयुषमनी तिवारी पिछले कुछ दिनों से जैसलमेर दौरे पर हैं. इस दौरान जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए आईजी ने जैसलमेर जिले के शाहगढ़ बुल्ज क्षेत्र का दौरा किया. वे 2 दिन 18वीं बटालियन की सीमा चौकियों के भ्रमण पर रहे, जहां उन्होंने सीमा चौकियों का निरीक्षण किया. साथ ही सीमा चौकियों पर पौधरोपण भी किया.
बीएसएफ के महानिरीक्षक आयुषमनी तिवारी ने इस दौरान सेंड स्कूटर तथा ऊंट पर बॉर्डर पेट्रोलिंग भी की और साथ ही सीमा चौकियों पर चल रहे निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया. आईजी ने सीमा चौकियों पर तैनात जवानों को संबोधित किया. इस दौरान जवानों ने सीमा मुस्तैदी में आने वाली अपनी समस्याओं से भी आईजी को अवगत करवाया. आईजी तिवारी ने बीएसएफ अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था का फीडबैक लिया. साथ ही बॉर्डर की पेट्रोलिंग को लेकर विचार विमर्श करने के साथ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
सीमावर्ती इलाकों के निरीक्षण के दौरान बीएसएफ के महानिरीक्षक आयुषमनी तिवारी ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के वर्तमान हालातों पर बीएसएफ अधिकारियों से चर्चा की. साथ ही उन्होंने जैसलमेर से लगती भारत-पाक बॉर्डर की सीमा चौकियों का दौर कर सुरक्षा संबंधी इंतजामों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों को संबोधित किया और विषम व कठोर परिस्थितियों में डटे रहने के लिए सीमा प्रहरियों की सराहना की.
पढ़ें- माउंट आबू में लगातार पांचवें दिन भी सर्दी का टॉर्चर, न्यूनतम तापमान @ -2 डिग्री दर्ज
तिवारी ने बीएसएफ में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लेने के बारे में भी जानकारी दी और बीएसएफ में चल रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जवानों को अवगत करवाया. उन्होंने सीमा पर महिला जवानों और अधिकारियों की तैनाती, उनके आवास और अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी निरीक्षण किया. बीएसएफ के महानिरीक्षक आयुषमनी तिवारी के इस दौरे के दौरान जैसलमेर सेक्टर के दक्षिण डीआईजी आनंद सिंह तक्षक सहित कई बीएसएफ के कई अधिकारी भी उनके साथ मौजूद रहे.