ETV Bharat / state

पोकरण: कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर होटल सील - जैसलमेर में होटल सील

कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया गया है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पुलिस व प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. पोकरण में मंगलवार को पुलिस ने चालू होटल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सील किया.

violation of Corona Guideline, Hotel seal in Jaisalmer
कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर होटल सील
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 3:26 AM IST

पोकरण (जैसलमेर). कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. पुलिस कोरोना रोकथाम को लेकर गश्त कर रही है. पोकरण पुलिस एसएचओ माणकराम बिश्नोई गश्त पर निकलने पर एक होटल चालू दिखा. वहां पुलिस जाप्ता पहुंचा और होटल को सीलकर कार्रवाई शुरू कर दी.

पोकरण पुलिस सालमसागर तालाब पर कोरोना के संकट के दिनों के बाद भी युवक मस्ती करने वहां बाइकें लेकर पहुंचे. पीछे पुलिस वाहन सायरन बजाता हुआ आता देख बाइकें तेज रफ्तार से दौड़ाते नजर आए. जिसके बाद हादसा होते भी बाल बाल टला. कुल मिलाकर प्रशासन- पुलिस कोरोना रोकथाम को लेकर भरपूर प्रयार करते हुए जागरूकता संदेश दे रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जन अनुशासन पखवाड़े की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें- जयपुर : कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर ग्रेटर और हेरिटेज निगम क्षेत्र में 17 प्रतिष्ठान सीज

पोकरण एसएचओ ने शहर का जायजा लेकर आमजन से अपील करते हुए कहा कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले. कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक है. मास्क का उपयोग करें. सैनिटाइजर का भी उपयोग करें. दूसरी तरफ पोकरण तहसीलदार बंटी राजपूत, ईओ तौफिक अहमद ने शहर की दो दुकानों को सीलकर 9 लोगों के चालान काटकर कोरोना गाइडलाइन की पालन करने की अपील की.

पोकरण (जैसलमेर). कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार की ओर से जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. पुलिस कोरोना रोकथाम को लेकर गश्त कर रही है. पोकरण पुलिस एसएचओ माणकराम बिश्नोई गश्त पर निकलने पर एक होटल चालू दिखा. वहां पुलिस जाप्ता पहुंचा और होटल को सीलकर कार्रवाई शुरू कर दी.

पोकरण पुलिस सालमसागर तालाब पर कोरोना के संकट के दिनों के बाद भी युवक मस्ती करने वहां बाइकें लेकर पहुंचे. पीछे पुलिस वाहन सायरन बजाता हुआ आता देख बाइकें तेज रफ्तार से दौड़ाते नजर आए. जिसके बाद हादसा होते भी बाल बाल टला. कुल मिलाकर प्रशासन- पुलिस कोरोना रोकथाम को लेकर भरपूर प्रयार करते हुए जागरूकता संदेश दे रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जन अनुशासन पखवाड़े की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं.

पढ़ें- जयपुर : कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर ग्रेटर और हेरिटेज निगम क्षेत्र में 17 प्रतिष्ठान सीज

पोकरण एसएचओ ने शहर का जायजा लेकर आमजन से अपील करते हुए कहा कि बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले. कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक है. मास्क का उपयोग करें. सैनिटाइजर का भी उपयोग करें. दूसरी तरफ पोकरण तहसीलदार बंटी राजपूत, ईओ तौफिक अहमद ने शहर की दो दुकानों को सीलकर 9 लोगों के चालान काटकर कोरोना गाइडलाइन की पालन करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.