जैसलमेर. जिले के पोकरण विधानसभा क्षेत्र से विधायक और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद के नाम से ठगी करने का मामला सामने आया है. मंत्री सालेह मोहम्मद ने ट्वीट कर लोगों से झांसे में नहीं आने की अपील की है. उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति 7987793382 नंबर से लोगों को फोन कर उनके नाम से ठगी करने की कोशिश कर रहा है. आरोपी ने उस फोन नंबर पर उनकी फोटो लगाई है. हालांकि अभी तक किसी तरह की ठगी का कोई मामला सामने नहीं आया है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा. कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने ट्वीट कर कहा कि कोई अपना नाम शाले मोहम्मद बताकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा है और इस नंबर 7987793382 का इस्तेमाल कर पैसे की मांग कर रहा है. कृपया इस नंबर के झांसे में न आएं. यह मेरा नंबर नहीं है. मेरे पास मेरे आधिकारिक नंबर के अलावा कोई अन्य नंबर नहीं है.
-
कोई अपना नाम शाले मोहम्मद बताकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा है और इस नंबर 7987793382 का इस्तेमाल कर पैसे की मांग कर रहा है। कृपया इस नंबर के झांसे में न आएं। यह मेरा नंबर नहीं है। मेरे पास मेरे आधिकारिक नंबर के अलावा कोई अन्य नंबर नहीं है। pic.twitter.com/ua5sU0VFhK
— Shale Mohammad (@ShaleMohammad_) July 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कोई अपना नाम शाले मोहम्मद बताकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा है और इस नंबर 7987793382 का इस्तेमाल कर पैसे की मांग कर रहा है। कृपया इस नंबर के झांसे में न आएं। यह मेरा नंबर नहीं है। मेरे पास मेरे आधिकारिक नंबर के अलावा कोई अन्य नंबर नहीं है। pic.twitter.com/ua5sU0VFhK
— Shale Mohammad (@ShaleMohammad_) July 27, 2022कोई अपना नाम शाले मोहम्मद बताकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहा है और इस नंबर 7987793382 का इस्तेमाल कर पैसे की मांग कर रहा है। कृपया इस नंबर के झांसे में न आएं। यह मेरा नंबर नहीं है। मेरे पास मेरे आधिकारिक नंबर के अलावा कोई अन्य नंबर नहीं है। pic.twitter.com/ua5sU0VFhK
— Shale Mohammad (@ShaleMohammad_) July 27, 2022
पढ़ें. Fraud Case in Jaipur : व्हाट्सएप पर ACB एडीजी का फोटो लगाकर ठगी का प्रयास, ऐसे हुआ भंडाफोड़
हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज करवाने की जानकारी सामने नहीं आई है. इन दिनों ठगों ने एक शातिर तरीका अपनाते हुए नेताओं और बड़े अधिकारियों के नाम से ठगी करना शुरू किया है. वह एक मोबाइल नंबर लेकर उस पर नेता या अधिकारी की फोटो लगा लेते हैं, फिर उन नंबरों से लोगों को उनके नाम से फोन कर ठगी का प्रयास करते हैं.