ETV Bharat / state

मरु महोत्सव 2020 : जैसलमेर में 6 फरवरी से आगाज, पहली बार होगा सोनार दुर्ग पर लाइट एंड साउंड शो - jaisalmer news

जैसलमेर में आयोजित होने वाला प्रसिद्ध मरु महोत्सव गुरुवार से शुरू हो जायेगा. इस बार यह महोत्सव 4 दिन तक चलेगा. पहली बार महोत्सव के दौरान सोनार दुर्ग पर लाइट एंड साउंड शो का भी आयोजन किया जाएगा.

जैसलमेर न्यूज, jaisalmer news
जैसलमेर में विश्व विख्यात मरु महोत्सव
author img

By

Published : Feb 5, 2020, 7:18 PM IST

जैसलमेर. विश्व विख्यात मरु महोत्सव गुरुवार से शुरू होने जा रहा है. समारोह को लेकर पिछले कई समय से जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग तैयारियों में जुटा है और इस बार कई नवाचारों के साथ मरु महोत्सव को और अधिक रोचक बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

जैसलमेर में विश्व विख्यात मरु महोत्सव

इस बार का मरु महोत्सव तीन दिवसीय नहीं बल्कि चार दिवसीय होगा, जिसमें पोकरण को भी शामिल किया गया है. पहले दिन 6 फरवरी को पोकरण में शोभायात्रा के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

पहली बार होगा लाइट एंड साउंड शो

महोत्सव में एक और नवाचार किया गया है, जिसके तहत 6 फरवरी के शाम को सोनार दुर्ग में लाइट एंड साउंड शो आयोजित होगा, जिसमें लेजर लाइट्स के जरिए सोनार दुर्ग पर विभिन्न प्रकार की आकृतियों को अनूठे और दिलचस्प तरीके से दर्शाया जाएगा और साथ ही बैंड द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

पढ़ेंः मैं हूं 292 साल से विरासत को संजोए रखने वाला जयपुर...यूं ही नहीं मिल गया वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा

सोनार दुर्ग पर होने वाले इस लेजर शो का पूर्वाभ्यास मंगलवार रात पटवा हवेली पर किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. लेजर शो के आयोजन में सहयोग करने वाले गजेंद्र सिंह सोढा ने बताया, कि पूर्वाभ्यास में 3 हजार लुमिनस की लेजर का प्रयोग किया गया.

जबकि, सोनार दुर्ग पर होने वाले आयोजन में यह 15 हजार लुमिनस होगी, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मरू महोत्सव में होने वाला लेजर शो कितना भव्य होगा और इस प्रकार का लेजर शो जैसलमेर में पहली बार आयोजित होगा.

पढ़ें- विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल

पूर्वाभ्यास के दौरान पटवा हवेली पर हुए लेजर शो को देखने के लिए जैसलमेर शहर से भारी मात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ा और सब ने इसे खूब सराहा. पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रहे मरू महोत्सव को लगातार दर्शकों की कमी झेलनी पड़ रही है.

ऐसे में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग दर्शकों को मरू महोत्सव की ओर खींचने के लिए इस बार कई प्रकार के नवाचार कर रहे हैं, जिसमें लेजर शो, सैंड आर्ट, काईट फेस्टिवल सहित प्रतिष्ठित कलाकारों को भी इस बार आमंत्रित किया गया है, जिसमें पूरनचंद वडाली, लखविंदर वडाली और रिचा शर्मा बड़े नाम शामिल हैं.

जैसलमेर. विश्व विख्यात मरु महोत्सव गुरुवार से शुरू होने जा रहा है. समारोह को लेकर पिछले कई समय से जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग तैयारियों में जुटा है और इस बार कई नवाचारों के साथ मरु महोत्सव को और अधिक रोचक बनाने का प्रयास किया जा रहा है.

जैसलमेर में विश्व विख्यात मरु महोत्सव

इस बार का मरु महोत्सव तीन दिवसीय नहीं बल्कि चार दिवसीय होगा, जिसमें पोकरण को भी शामिल किया गया है. पहले दिन 6 फरवरी को पोकरण में शोभायात्रा के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.

पहली बार होगा लाइट एंड साउंड शो

महोत्सव में एक और नवाचार किया गया है, जिसके तहत 6 फरवरी के शाम को सोनार दुर्ग में लाइट एंड साउंड शो आयोजित होगा, जिसमें लेजर लाइट्स के जरिए सोनार दुर्ग पर विभिन्न प्रकार की आकृतियों को अनूठे और दिलचस्प तरीके से दर्शाया जाएगा और साथ ही बैंड द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी.

पढ़ेंः मैं हूं 292 साल से विरासत को संजोए रखने वाला जयपुर...यूं ही नहीं मिल गया वर्ल्ड हेरिटेज का दर्जा

सोनार दुर्ग पर होने वाले इस लेजर शो का पूर्वाभ्यास मंगलवार रात पटवा हवेली पर किया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. लेजर शो के आयोजन में सहयोग करने वाले गजेंद्र सिंह सोढा ने बताया, कि पूर्वाभ्यास में 3 हजार लुमिनस की लेजर का प्रयोग किया गया.

जबकि, सोनार दुर्ग पर होने वाले आयोजन में यह 15 हजार लुमिनस होगी, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मरू महोत्सव में होने वाला लेजर शो कितना भव्य होगा और इस प्रकार का लेजर शो जैसलमेर में पहली बार आयोजित होगा.

पढ़ें- विधानसभा में गूंजेगा 'टिड्डी टेरर' और किसान कर्जमाफी का मुद्दा, विधायकों ने लगाए हजारों सवाल

पूर्वाभ्यास के दौरान पटवा हवेली पर हुए लेजर शो को देखने के लिए जैसलमेर शहर से भारी मात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ा और सब ने इसे खूब सराहा. पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रहे मरू महोत्सव को लगातार दर्शकों की कमी झेलनी पड़ रही है.

ऐसे में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग दर्शकों को मरू महोत्सव की ओर खींचने के लिए इस बार कई प्रकार के नवाचार कर रहे हैं, जिसमें लेजर शो, सैंड आर्ट, काईट फेस्टिवल सहित प्रतिष्ठित कलाकारों को भी इस बार आमंत्रित किया गया है, जिसमें पूरनचंद वडाली, लखविंदर वडाली और रिचा शर्मा बड़े नाम शामिल हैं.

Intro:कल से शुरू होने वाले चार दिवसीय विश्व विख्यात मरू महोत्सव को लेकर पिछले कई समय से जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग तैयारियों में जुटा है और इस बार कई नवाचारों के साथ मरू महोत्सव को और अधिक रोचक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इस बार का मरू महोत्सव तीन दिवसीय नहीं बल्कि चार दिवसीय होगा और इसमें पोकरण को शामिल किया गया है, पहले दिन 6 फरवरी को पोकरण में शोभायात्रा के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस बार महोत्सव में एक और नवाचार किया गया है जिसके तहत 6 फरवरी के शाम को सोनार दुर्ग में लाइट एंड साउंड शो आयोजित होगा जिसमें लेजर लाइट्स के जरिए सोनार दुर्ग पर विभिन्न प्रकार की आकृतियों को अनूठे और दिलचस्प तरीके से दर्शाया जाएगा और साथ ही बैंड द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रस्तुतियां दी जाएगी। Body:सोनार दुर्ग पर होने वाले इस लेजर शो का पूर्वाभ्यास कल रात पटवा हवेली पर किया गया, इस दौरान जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित कई प्रशासनिक अधिकारी और पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। लेजर शो के आयोजन में सहयोग करने वाले गजेंद्र सिंह सोढा ने बताया कि पूर्वाभ्यास में 3000 लुमिनस की लेजर का प्रयोग किया गया जबकि सोनार दुर्ग पर होने वाले आयोजन में यह 15000 लुमिनस होगी, इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि मरू महोत्सव में होने वाला लेजर शो कितना भव्य होगा और इस प्रकार का लेजर शो जैसलमेर में पहली बार आयोजित होगा। पूर्वाभ्यास के दौरान पटवा हवेली पर हुए लेजर शो को देखने के लिए जैसलमेर शहर से भारी मात्रा में लोगों का हुजूम उमड़ा और सब ने इसे खूब सराहा। Conclusion:पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रहे मरू महोत्सव को लगातार दर्शकों की कमी झेलनी पड़ रही है। ऐसे में जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग दर्शकों को मरू महोत्सव की ओर खींचने के लिए इस बार कई प्रकार के नवाचार कर रहे हैं, जिसमें लेजर शो, सैंड आर्ट, काईट फेस्टिवल सहित प्रतिष्ठित कलाकारों को भी इस बार आमंत्रित किया गया है, जिसमें पूरनचंद वडाली , लखविंदर वडाली और रिचा शर्मा बड़े नाम शामिल है।

PTC - RSSUTHAR
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.