ETV Bharat / state

झोपड़ी में लगी आग, घरेलू सामान के साथ नकदी व आभूषण भी जले

कोरोना के संकट के बीच पोकरण के एक गरीब परिवार का झोपड़ा जलकर राख हो गया. घटना में उसका घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. इसके अलावा कुछ गहने और नकदी भी नष्ट हो गए.

झोपड़ी में आग,  घरेलू सामान राख, fire in Hut, Household articles burnt , Pokaran Jaisalmer News
झोपड़ी में लगी आग
author img

By

Published : May 15, 2021, 8:35 PM IST

पोकरण. परमाणु परीक्षण वाले गांव खेतोलाई में शनिवार को एक ग्रामीण परिवार के रहवासी झोपड़े में खाने बनाते वक्त आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग से झोपड़े में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

पढ़ें: भरतपुर: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख

खेतोलाई गांव के ग्रामीण जगदीश पुत्र भैराराम के रहवासी झोंपड़े में शनिवार की दोपहर को महिला खाना बना रही थी. इसी दौरान लपटें तेज उठने से झोपड़े में आग लग गई. जिससे गरीब परिवार का आशियाना आग की भेंट चढ़ गया. जानकारी के अनुसार आग में दो झोपड़े जलकर राख हो गए. आसपास के ग्रामीणों ने आग की सूचना पुलिस को दी गई.

आग लगने से आभूषण, नकदी, अनाज सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीण सुनील, सुरेंद्र, पपुराम, भगीरथ, कृष्ण, मदन, उमेश व जगदीश ने आग की उठती लपटों पर पानी व रेत डाल आग पर काबू पाया. गरीब परिवार का आशियाना उनकी आंखों के सामने तबाह हो गया. कोरोना के कहर के बीच उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

पोकरण. परमाणु परीक्षण वाले गांव खेतोलाई में शनिवार को एक ग्रामीण परिवार के रहवासी झोपड़े में खाने बनाते वक्त आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग से झोपड़े में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया.

पढ़ें: भरतपुर: शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, घरेलू इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख

खेतोलाई गांव के ग्रामीण जगदीश पुत्र भैराराम के रहवासी झोंपड़े में शनिवार की दोपहर को महिला खाना बना रही थी. इसी दौरान लपटें तेज उठने से झोपड़े में आग लग गई. जिससे गरीब परिवार का आशियाना आग की भेंट चढ़ गया. जानकारी के अनुसार आग में दो झोपड़े जलकर राख हो गए. आसपास के ग्रामीणों ने आग की सूचना पुलिस को दी गई.

आग लगने से आभूषण, नकदी, अनाज सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया. ग्रामीण सुनील, सुरेंद्र, पपुराम, भगीरथ, कृष्ण, मदन, उमेश व जगदीश ने आग की उठती लपटों पर पानी व रेत डाल आग पर काबू पाया. गरीब परिवार का आशियाना उनकी आंखों के सामने तबाह हो गया. कोरोना के कहर के बीच उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.