ETV Bharat / state

पायलट के लिए अभी भी दरवाजे खुले, आलाकमान से माफी मांग लें : रघुवीर मीणा

प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच ईटीवी भारत ने सोमवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा से विशेष बातचीत की. इस दौरान मीणा ने कहा कि सचिन पायलट को बहुत पहले ही राहुल गांधी से मिल लेना चाहिए था. उन्होंने कहा कि पायलट कांग्रेस के आलाकमान से मिलकर माफी मांग लें, क्योंकि उनके लिए आलाकमान ने दरवाजे अबतक बंद नहीं किए हैं.

रघुवीर मीणा का साक्षात्कार, Raghuveer Meena's interview
कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 2:27 PM IST

जैसलमेरः प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच अब एक और खबर सामने आ रही है कि सचिन पायलट अपने साथी विधायकों के साथ सोमवार को राहुल गांधी से मिल सकते हैं. इस पूरे मामले को लेकर आज ईटीवी भारत ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा से विशेष बातचीत की. इस दौरान मीणा ने कहा कि जो काम सचिन पायलट को शुरू में करना चाहिए था, वो अब उनके दिमाग में आई है.

रघुवीर मीणा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

मीणा ने कहा कि सचिन पायलट ने पहले भाजपा का और बाद में भाजपा शासित हरियाणा सरकार का सहारा लिया. इसके बजाय उन्हें एआईसीसी कार्यालय जाकर अपना विरोध प्रदर्शित करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने गलतफहमी में शुरुआत में ही गलती कर दी. मीणा ने कहा कि सचिन पायलट ने अब तक कांग्रेस में रहकर जो कमाया था वह एक झटके में ही सब कुछ खो दिया. लेकिन अभी भी समय है कि वह कांग्रेस के आलाकमान से मिलकर माफी मांग कर यह स्वीकार करें कि उनसे भूल हुई है. जिसके बाद आलाकमान उन्हें माफ कर सकते है. क्योंकि अभी भी समय है और उनके लिए आलाकमान ने दरवाजे अबतक बंद नहीं किए है.

रघुवीर मीणा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

पढ़ेंः पूर्व सांसद का दावा: फ्लोर टेस्ट में सचिन पायलट खेमे के विधायक भी गहलोत सरकार को देंगे मत

वहीं, मीणा ने रविवार को सूर्यगढ़ होटल में हुई विधायक दल की बैठक में बागी विधायकों के खिलाफ विधायकों की ओर से कारवाई को लेकर उठी मांग पर कहा कि विधायकों का मानना है कि उनके कारण ही पिछले 1 महीने से अधिक समय से वह अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं है और होटलों में है. जिससे जनता के काम रुके हुए हैं. ऐसे में कार्यकर्ता, प्रदेश की जनता की ओर से विधायकों ने बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़े दिल के साथ कहा की राजनीति में दिल पर पत्थर भी रखना पड़ता है जो बड़ी बात है.

साथ ही मीणा ने कहा कि सचिन पायलट अति महत्वाकांक्षी हैं और आने वाला समय उन्हीं का था लेकिन वो जल्दबाजी कर गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी समय से राजनीति में है उतनी तो सचिन पायलट की उम्र भी नहीं है. मीणा ने कहा कि सचिन पायलट को समय से पहले और भाग्य से ज्यादा जो अब तक मिला उसको वो हजम नहीं कर पाए और जल्दबाजी में एक गलत कदम उठा दिया.

पढ़ेंः विधायक दल की बैठक में मिला बड़ा संकेत, पायलट कैंप के लिए अब कांग्रेस के दरवाजे बंद!

रघुवीर मीणा ने कहा कि बागी विधायकों में कई ऐसे विधायक हैं जिन्होंने लंबे वक्त कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में निकाला है. ऐसे में उनके लिए एकाएक ही घर वापसी के रास्ते बंद नहीं किए जा सकते हैं. मीणा ने कहा कि कई बागी विधायकों के वहां से मैसेज आ रहे हैं और वो वापस कांग्रेस में आना चाहते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का आभास हो गया कि उन्होंने गलत कदम उठाया है.

जैसलमेरः प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच अब एक और खबर सामने आ रही है कि सचिन पायलट अपने साथी विधायकों के साथ सोमवार को राहुल गांधी से मिल सकते हैं. इस पूरे मामले को लेकर आज ईटीवी भारत ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर मीणा से विशेष बातचीत की. इस दौरान मीणा ने कहा कि जो काम सचिन पायलट को शुरू में करना चाहिए था, वो अब उनके दिमाग में आई है.

रघुवीर मीणा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

मीणा ने कहा कि सचिन पायलट ने पहले भाजपा का और बाद में भाजपा शासित हरियाणा सरकार का सहारा लिया. इसके बजाय उन्हें एआईसीसी कार्यालय जाकर अपना विरोध प्रदर्शित करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने गलतफहमी में शुरुआत में ही गलती कर दी. मीणा ने कहा कि सचिन पायलट ने अब तक कांग्रेस में रहकर जो कमाया था वह एक झटके में ही सब कुछ खो दिया. लेकिन अभी भी समय है कि वह कांग्रेस के आलाकमान से मिलकर माफी मांग कर यह स्वीकार करें कि उनसे भूल हुई है. जिसके बाद आलाकमान उन्हें माफ कर सकते है. क्योंकि अभी भी समय है और उनके लिए आलाकमान ने दरवाजे अबतक बंद नहीं किए है.

रघुवीर मीणा से ईटीवी भारत की खास बातचीत

पढ़ेंः पूर्व सांसद का दावा: फ्लोर टेस्ट में सचिन पायलट खेमे के विधायक भी गहलोत सरकार को देंगे मत

वहीं, मीणा ने रविवार को सूर्यगढ़ होटल में हुई विधायक दल की बैठक में बागी विधायकों के खिलाफ विधायकों की ओर से कारवाई को लेकर उठी मांग पर कहा कि विधायकों का मानना है कि उनके कारण ही पिछले 1 महीने से अधिक समय से वह अपने विधानसभा क्षेत्र में नहीं है और होटलों में है. जिससे जनता के काम रुके हुए हैं. ऐसे में कार्यकर्ता, प्रदेश की जनता की ओर से विधायकों ने बागी विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की थी, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़े दिल के साथ कहा की राजनीति में दिल पर पत्थर भी रखना पड़ता है जो बड़ी बात है.

साथ ही मीणा ने कहा कि सचिन पायलट अति महत्वाकांक्षी हैं और आने वाला समय उन्हीं का था लेकिन वो जल्दबाजी कर गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी समय से राजनीति में है उतनी तो सचिन पायलट की उम्र भी नहीं है. मीणा ने कहा कि सचिन पायलट को समय से पहले और भाग्य से ज्यादा जो अब तक मिला उसको वो हजम नहीं कर पाए और जल्दबाजी में एक गलत कदम उठा दिया.

पढ़ेंः विधायक दल की बैठक में मिला बड़ा संकेत, पायलट कैंप के लिए अब कांग्रेस के दरवाजे बंद!

रघुवीर मीणा ने कहा कि बागी विधायकों में कई ऐसे विधायक हैं जिन्होंने लंबे वक्त कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में निकाला है. ऐसे में उनके लिए एकाएक ही घर वापसी के रास्ते बंद नहीं किए जा सकते हैं. मीणा ने कहा कि कई बागी विधायकों के वहां से मैसेज आ रहे हैं और वो वापस कांग्रेस में आना चाहते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का आभास हो गया कि उन्होंने गलत कदम उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.