जैसलमेर. ओडिशा की महानदी से जैसलमेर के रेगिस्तान में लोंगेवाला (water conservation message) तक की लंबी यात्रा पर आए युवाओं के एक दल का जैसलमेर में भव्य स्वागत किया गया. इस दल में आठ बाइकर्स शामिल रहे. जिन्होंने कहा कि वो जल संरक्षण के संदेश के साथ 3200 किलोमीटर की यात्रा कर रहे हैं. उनकी यह यात्रा ओडिशा की महानदी से 10 दिसंबर को शुरू हुई, जो जैसलमेर के लोंगेवाला पर जाकर समाप्त होगी. युवाओं ने बताया कि बीच रास्ते में आ रहे सभी गांवों व शहरों में वे जहां भी रुकते हैं वहां लोगों को पानी के महत्व के बारे में बता रहे हैं. ताकि लोग कम से कम पानी बर्बाद करें.
वहीं, पूर्व से पश्चिम की यात्रा पर निकले आठों युवक सुबरणापुर (Eight youths from Odisha reached Jaisalmer) के रहने वाले हैं. सभी की उम्र 25 से 40 साल के बीच है. इधर, बाइकर गौरव कुमार ने बताया कि वे हर साल बाइक पर एक यात्रा करते हैं और लोगों को पानी बचाने का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में आज लोग पानी बचाने को लेकर काफी सीरियस हैं, क्योंकि तेजी से पानी घट रहा है और ग्राउंड वाटर का लेवल नीचे जा रहा है.
ऐसे में लोगों को पानी बचाने और पानी के महत्व से अवगत कराना बेहद (Message of water conservation) जरूरी हो गया है. आज भी रेगिस्तानी इलाकों में लोग बिना पानी के रहते हैं और लंबे समय तक पानी को बचाते हैं. इसी संदेश को हर एक नागरिक तक पहुंचाने के लिए 10 दिसंबर को ओडिशा के सम्बलपुर जिले के सबसे बड़े बांध महानदी से बाइक रैली का आगाज किया. कई राज्यों व रास्तों से गुजरते हुए वो शनिवार को जैसलमेर पहुंचे, जहां इनका स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया. वहीं, कुलधरा से होते हुए लोंगेवाला जा रहे आठों बाइकर्स तनोट माता के दर्शन के बाद लौटेंगे. जिसमें गौरव कुमार पाधि, गौतम पात्रा, तपाश रंजन मोहंती, मिथुन कुमार साहू, देबदत्ता बारीक, पिंटू पांडा, सुनील पात्रा और रबी साहू शामिल हैं.