जैसलमेर. जिले के पोकरण क्षेत्र के बारठ गांव निवासी युवक ने बुधवार की दोपहर को शराब के नशे में धुत होकर पानी की टंकी पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. जिसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार इस मामले में झलारिया ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि बारठ के गांव में एक व्यक्ति आवड़दान पुत्र केसूदान चारण ग्राम पंचायत कार्यालय आया और मुझे धमकियां देने लगा कि मेरे प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास और सार्वजनिक टांका बनाया जाए. ऐसा नहीं करने पर मैं आपको मार दूंगा और पानी की टंकी से कूद कर आत्महत्या कर लूंगा. उन्होंने बताया कि वह व्यक्ति शराब के नशे में धुत था.
पढ़े. HC का बड़ा फैसला : दूसरे राज्यों की महिलाओं को शादी के बाद नहीं मिलेगा नौकरी में आरक्षण का लाभ
वहीं, व्यक्ति पानी की टंकी पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. जिस पर थानाप्रभारी भाईराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और व्यक्ति के बारे में जानकारी ली. इसके बाद आए पुलिस और ग्राम विकास अधिकारी को देख वह उत्तेजित हो गया और गालियां निकालने लगा. जिस पर अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था को शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने उसपर धारा 107 और 151 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया.