जैसलमेर. सरहदी जिले में कोराना के चलते लॉकडाउन के बीच जिला प्रशासन की ओर से लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. शहर को अच्छे से सैनिटाइज किया जा रहा है. जिसमें विभन्न भामाशाहों के माध्यम से जैसलमेर शहर के विभिन्न चौराहों, मुख्य बाजारों और शहर की भीतरी गलियों में ट्रैक्टर स्प्रे मशीन के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है .
जिससे जरूरी सामान लेने के लिए घरों से निकले लोगों को वायरस के इन्फेक्शन से बचाया जा सके. नगर परिषद की ओर से किए जा रहे. इस छिड़काव के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों सहित कोतवाली थाना में भी छिड़काव किया गया. क्योंकि शहर भर में ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों का दिनभर आना-जाना रहता है. ऐसा करने से इन्फेक्शन फैलने से कुछ हद तक रोका जा सकता है.
पढ़ें: जैसलमेर: आइसोलेशन वार्ड का हाल बेहाल, चमगादड़ों ने डाल रखा है डेरा
जैसलमेर के लिये अच्छी बात ये है कि अबतक यहां पर एक भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. ऐसे में प्रशासन भी पूरी एहतियात बरत रहा है. जिससे सरहदी जिले में इस वायरस के खिलाफ लड़ाई को जीता जा सके.