जैसलमेर. जिले के अलावा अन्य जगहों से आने वाले सभी लोगों का अब जिला प्रशासन सैंपल नहीं लेगा. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य अमला पहले उनके स्वास्थ्य की जांच करेगा और संदिग्ध पाए जाने पर ही उनके सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे.
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि, अब अन्य जिलों से आने वाले स्टूडेंट सहित अन्य सभी लोगों के सैंपल नहीं लिए जाएंगे. बल्कि मेडिकल टीम से पहले उनके स्वास्थ्य की जांच करवाई जाएगी. संदिग्ध पाए जाने वालों के ही सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. इसके अलावा सभी को मौके पर ही आरोग्य एप इन्स्टाल कराया जाएगा. वहीं, सभी को अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए होम आइसोलेट रहने के लिए पाबंद किया जाएगा और एप के जरिए उन सभी के मूवमेंट की जानकारी रखी जाएगी.
पढ़ेंः जोधपुर था इरफान का दूसरा घर, मामा ने ईटीवी भारत से साझा की उनसे जुड़ी यादें
बता दें कि, 25 अप्रैल को ही कोटा रोडवेज डिपो की बस से 42 छात्र जैसलमेर पहुंचे थे. जिसपर जैसलमेर रोडवेज डिपो पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएल. बुनकर और उनकी टीम ने उनकी मेडिकल स्क्रीनिंग की थी. जिसमें सभी 42 छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य सामान्य पाया गया था.