जैसलमेर. जिले के मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में स्थित अनाज मंडी अंधेरे की आगोश में समां गई है. क्षेत्र में अनाज मंडी जब शुरू हुई तब बिजली विभाग की ओर से ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. ताकि सुचारू तरीके से अनाज मंडी में बिजली सप्लाई हो सके और किसानों को कोई परेशानी नहीं हो. लेकिन अनाज मंडी के अधिकारियों की लापरवाही के कारण मंडी का 17 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया होने के कारण बिजली विभाग ने ट्रांसफॉर्मर खोल कर अपने कब्जे में ले लिया गया है.
जिसके बाद अनाज मंडी में अब अंधेरा पसरा हुआ है. बिजली विभाग के सहायक अभियंता वीरसिंह ने बताया कि अनाज मंडी में प्रीपेड ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. जिसमें पहले 5 रुपए यूनिट के हिसाब से भुगतान लिया जाता था. उसके बाद दो बार दर बढ़ने के कारण अब वर्तमान में लगभग 9 रुपए दर चल रहा है.
पहले 40 हजार रुपए का रिचार्च करवाने पर अनाज मंडी की बिजली सुचारु रूप से चल रही थी, लेकिन अनाज मंडी में लगे ट्रांसफॉर्मर का रिचार्ज खत्म होने के बाद अनाज मंडी की ओर से तार को डारेक्ट कर बिजली का उपयोग किया जा रहा था.
पढ़ें: राजस्थान आकर लंबे समय से लापता चल रहे 684 नागरिकों के मामले में गृह विभाग के हाथ खाली, तलाश जारी
जिसपर पिछले साल दिसंबर महीने में टीए जैसलमेर की ओर से चार्ज सीट भरी गई थी. जिसमें 13 KW का लोड बताया गया था, और अनाज मंडी को इसकी सुचना लिखित में दी गई थी. लेकिन अनाज मंडी की ओर से इसको लेकर कोई जवाब नहीं दिया गया. जिस पर बिजली विभाग ने अनाज मंडी का 17 लाख रुपए बकाया होने पर ट्रांसफॉर्मर को खोल कर अपने कब्जे में ले लिया है.
किसानों को अनाज मंडी में अंधेरे के कारण हो रही परेशानी
किसान नेता अचलाराम जाट ने बताया कि किसानों की फसले मंडी में आना शुरू हो गई है, लेकिन मंडी में बिजली नहीं होने के कारण किसानों रात के अंधेरे में अपनी बोरियों की देख रेख कर रहे हैं. वहीं, किसानों को अपनी बोरियों की चोरी होने का डर लगा रहता है. मंडी में बिजली नहीं होने के कारण कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. जिसमें अगर 2-3 दिन में मंडी में बिजली का ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया तो किसानों की ओर से आंदोलन किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और राजस्थान सरकार की रहेगी.