पोकरण (जैसलमेर). सभी धर्म वर्ग के लोगों के बीच आपसी प्रेम स्नेह की भावना बनी रहे इसी कामना के साथ गुजरात के भावनगर से रामदेवरा तक एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं का दल बुधवार को रामदेवरा पहुंचा. इस दौरान भक्तों ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर खुशहाली की विशेष रूप से कामना की.
गुजरात के भावनगर से एक हजार से अधिक श्रद्धालुओं का दल 108 फीट लंबी ध्वजा लेकर बुधवार को बाबा रामसा पीर की जय जयकार करते ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचते कूदते बाबा के समाधि के दर्शन करने के लिए रामदेवरा पहुंचे.
रामदेवरा पहुंचने पर सभी भक्तों का राजेंद्र खत्री की तरफ से फूल माला और पुष्प वर्षा कर सभी महिला और पुरुष श्रद्धालुओं का विशेष रूप से स्वागत किया गया. सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से 108 फीट लंबी ध्वजा बाबा की समाधि स्थल पर चढ़ाकर समाधि पर मिश्री पताशा काजू बादाम अखरोट नारियल का प्रसाद चढ़ाकर सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की. इस अवसर पर सभी श्रद्धालुओं का जोश और उत्साह देखते ही बनता था. पूरे दिन समाधि स्थल और उसके आस-पास गुजराती श्रद्धालुओं की चहल पहल देखने को मिली.