जैसलमेर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे बर्ड फ्लू के खतरे लगातार बढ़ रहे हैं. इसी के तहत जैसलमेर में डेजर्ट नेशनल पार्क में गोडावण कंजर्वेशन ब्रीडिंग सेंटर में मौजूद 16 गोडावणों के चूजों को बर्ड फ्लू के संक्रमण से बचाए रखने के लिए विभाग सतर्क हो गया है.
उपवन संरक्षक कपिल चंद्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मौजूदा बर्ड फ्लू की स्थिति को देखते हुए कंजर्वेशन सेंटर में सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही बाहर से चूजों के खाने का कोई भी आहार नहीं लाया जा रहा है. सेंटर के अंदर ही वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के वैज्ञानिकों के सहयोग से गोडावणों को खाना तैयार किया जाता है.
उपवन संरक्षक ने बताया कि इसके साथ ही संक्रमण के खतरे को कम करने के लिए हैचरी में तैनात वैज्ञानिकों और अन्य कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर पूर्णत प्रतिबंध है. इसके साथ ही वहां कार्यरत वैज्ञानिकों सहित अन्य कर्मचारियों की ओर से स्वयं का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है. वहीं पक्षियों में किसी भी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव दिखने की स्थिति में तुरंत प्रभावी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि सेंटर में वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के 2 वेटरनरी डॉक्टर भी तैनात हैं, जो लगातार पक्षियों की स्वास्थ्य संबंधित निगरानी रखते हैं. ऐसे में अब तक जिले में स्थापित कंजर्वेशन ब्रीडिंग सेंटर में मौजूद सभी गोडावण स्वस्थ और सुरक्षित हैं.