जैसलमेर. शुक्रवार सुबह की पहली किरण जैसलमेर के लिए भी अच्छी खबर लेकर आई. दरअसल, पिछले लंबे समय से हो रहा कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया और जिले में भी कोरोना वैक्सीन पहुंच गई. डाॅ. मुरलीधर सोनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोविशील्ड लेकर जयपुर से जैसलमेर पहुंचे. वहीं, शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा.
पढ़ें: भीलवाड़ा पहुंची कोरोना वैक्सीन, जिला कलेक्टर ने कहा- सभी हेल्थ केयर वर्कर करें सहयोग
जैसलमेर पहुंचने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कमलेश चौधरी और अन्य विभागीय अधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और वैक्सीन कास्वागत किया. साथ ही प्रोटोकाॅल के अनुसार वैक्सीन हैंडओवर की गई. वैक्सीन के जैसलमेर पहुंचने पर आरसीएचओ कार्यालय स्थित आईएलआर सेंटर पर निर्धारित तापमान के बीच उसे संधारित किया गया.
पढ़ें: पाली पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, 16 जनवरी से होगा वैक्सीनेशन
सीएमएचओ डाॅ. कमलेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह कोरोना वैक्सीन की 4011 डोज जैसलमेर पहुंची है और 16 जनवरी से जिले के 3 स्वास्थ्य केंद्रों राजकीय जवाहर चिकित्सालय, सीएचसी पोकरण और सम में वैक्सीनेशन किया जाएगा. गौररतलब है कि कोरोना महामारी के चलते साल 2020 काफी परेशानियों के साथ गुजरा, लेकिन अब 2021 में सभी को उम्मीद है कि वैक्सीनेशन के बाद जल्द ही कोरोना पर काबू पाया जा सकेगा.